क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनरी डिज़ीज (Chronic obstructive pulmonary disease ) एक क्रोनिक बीमारी है जिसे नियंत्रित किया जा सकता है लेकिन इसका इलाज नहीं किया जा सकता। आनुवांशिक कारण और सिगरेट पीने की आदत COPD के मुख्य कारण हैं। लेकिन इनके अलावा भी कुछ कारण हैं, जिनके चलते आपको COPD हो सकता है। फ़िज़िकल मेडिसन एंड रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट, एक्टिवऑर्थो डॉ. सोनू सिंह बता रहे है COPD के कुछ आम कारणों के बारे में।