डायबिटीज से एक बार ग्रस्त होने से यह बीमारी ठीक नहीं होती। इसे कंट्रोल (foods to avoid in diabetes) में रखकर ही आप अन्य दूसरी बीमारियों को होने से रोक सकते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने डाइट का सही चयन करें। डायबिटीज होने पर कुछ सब्जियों का सेवन करने से बचना चाहिए। जिस तरह आप मीठा खाने से परहेज करते हैं ठीक उसी तरह सब्जियां खाने के मामले में भी डायबिटीज (Vegetables to avoid in diabetes) के रोगियों को सावधान रहना चाहिए। सूरन और आलू मीठी होने के साथ-साथ स्टार्च युक्त भी होती हैं। इन्हें आपको कम ही खाना चाहिए। जानें, कौन सी सब्जियों को डायबिटीज के मरीजों को खाने (Vegetables to avoid in diabetes in hindi) से बचना चाहिए।