दिल की धड़कन में गड़बड़ी (Heart Beat) एक आम समस्या बन गई है। चूंकि यह समस्या स्ट्रोक का कारण (Stroke Risk in Hindi) बनती है इसलिए इसके शुरुआती इलाज के साथ स्ट्रोक से बचाव (Stroke Risk) संभव है। आर्टियल फिब्रिलेशन (एफ) धड़कनों में गड़बड़ी का सबसे आम प्रकार है जिसे अतालता के नाम से भी जाना जाता है। आर्टियल फिब्रिलेशन मरीज में ब्लड क्लॉट स्ट्रोक दिली की विफलता और दिल के अन्य रोगों का कारण बनता है। इसमें मरीज के दो चैम्बर अलग-अलग समय पर धड़कते हैं। आमतौर पर यह समस्या 60 साल से अधिक उम्र वालों में ज्यादा होती