Sign In
  • हिंदी

Weight Loss Diet Plan: कमर व पेट की चर्बी कम करने के लिए अल्कलाइन डाइट लें, तेजी से होगा वेट लॉस

पेट की चर्बी कम करने वाले डाइट प्लान में अल्कलाइन वेट लॉस डाइट फूड सबसे ज्यादा कारगर होते हैं. तेजी से बेली फैट बर्न करने के लिए मौसमी फल और सब्जियों को इस डाइट प्लान में शामिल किया जाता है.

Written by akhilesh dwivedi |Updated : January 3, 2020 6:43 PM IST

क्या मोटापा कम करने के तमाम उपाय फेल हो गये हैं.? कमर व पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं.? इन सवालों के जवाब अगर हां हैं, तो आपके लिए स्पेशल डाइट प्लान यहां है. डाइट प्लान व चार्ट बनाने वाले डाइट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बेली फैट कम करने के लिए अल्कलाइन डाइट (Alkaline Diet Plan) ज्यादा लाभदायक होती है. नेचुरल वेट लॉस प्रोग्राम में उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थ में अल्कलाइन फूड (Alkaline Diet Foods) को शामिल किया जाता है. अल्कलाइन डाइट वेट लॉस प्रोग्राम में अम्ल वाले फूड शामिल होते हैं. बेली फैट बर्न करने के लिए शरीर के पीएच लेवल को बैलेंस करने का प्रयास होता है. इस डाइट प्लान में मौसमी खट्टे फल और सब्जियों का उपयोग किया जाता है. आइए जानते हैं अल्कलाइन वेट लॉस डाइट प्लान (Alkaline Diet Plan for Weight Loss) के बारे में.....

अल्कलाइन वेट लॉस डाइट क्या है.?

वजन कम करने के लिए इस डाइट प्लान में अम्ल या क्षार वाले फूड को शामिल किया जाता है. अल्कलाइन वेट लॉस डाइट में 70 प्रतिशत अल्कलाइन फूड और 30 प्रतिशत एसिड फूड को शामिल किया जाता है.

तेजी से वजन कम करने वाले इन अल्कलाइन फूड में गाजर, पालक, शिमला मिर्च, नींबू, लहसून, फूल गोभई, ब्रोकली, पत्तागोभी, संतरा जैसे फल और सब्जियों का इस्तेमाल होता है. जल्दी वजन कम करने के लिए बेस्ट कीटो डाइट प्लान यहां जानें.

Also Read

More News

इस डाइट प्लान के फायदे

  1. यह डाइट प्लान वेट लॉस के साथ बीमारियों से भी बचाता है. डेली डाइट में अल्कलाइन फूड शामिल करने से कैंसर, डायबिटीज और हार्ट रोग का खतरा कम होता है.
  2. डेली डाइट में अल्कलाइन फूड शामिल करने से डिप्रेशन और तनाव भी कम होता है. त्वचा की देखभाल के लिए भी अल्कलाइन फूड लाभदायक होते हैं.
  3. नियमित तौर अल्कलाइन फूड के सेवन से शरीर का पीएच लेवल ठीक रहता है. पाचन तंत्र बेहतर रहता है और शरीर का मेटबॉलिज्म भी तेज होता है जो वेट लॉस में मदद करता है.
  4. वजन घटाने के साथ पेट की चर्बी को कम करने में यह डाइट प्लान फायदेमंद है. डेली अल्कलाइन फूड के सेवन से ज्यादा खाने की आदत से भी छुटटकारा मिलता है.
  5. इस डाइट प्लान में आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होती है. मौसमी फलों और सब्जियों में से अल्कलाइन वाले फूड का चयन करना होता है. यह बहुत ही आसान काम है.

7 दिन में 7 किलो वजन कम करने वाली जीएम डाइट प्लान क्या है ?

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on