क्या मोटापा कम करने के तमाम उपाय फेल हो गये हैं.? कमर व पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं.? इन सवालों के जवाब अगर हां हैं, तो आपके लिए स्पेशल डाइट प्लान यहां है. डाइट प्लान व चार्ट बनाने वाले डाइट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बेली फैट कम करने के लिए अल्कलाइन डाइट (Alkaline Diet Plan) ज्यादा लाभदायक होती है. नेचुरल वेट लॉस प्रोग्राम में उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थ में अल्कलाइन फूड (Alkaline Diet Foods) को शामिल किया जाता है. अल्कलाइन डाइट वेट लॉस प्रोग्राम में अम्ल वाले फूड शामिल होते हैं. बेली फैट बर्न करने के लिए शरीर के पीएच लेवल को बैलेंस करने का प्रयास होता है. इस डाइट प्लान में मौसमी खट्टे फल और सब्जियों का उपयोग किया जाता है. आइए जानते हैं अल्कलाइन वेट लॉस डाइट प्लान (Alkaline Diet Plan for Weight Loss) के बारे में.....
वजन कम करने के लिए इस डाइट प्लान में अम्ल या क्षार वाले फूड को शामिल किया जाता है. अल्कलाइन वेट लॉस डाइट में 70 प्रतिशत अल्कलाइन फूड और 30 प्रतिशत एसिड फूड को शामिल किया जाता है.
तेजी से वजन कम करने वाले इन अल्कलाइन फूड में गाजर, पालक, शिमला मिर्च, नींबू, लहसून, फूल गोभई, ब्रोकली, पत्तागोभी, संतरा जैसे फल और सब्जियों का इस्तेमाल होता है. जल्दी वजन कम करने के लिए बेस्ट कीटो डाइट प्लान यहां जानें.
7 दिन में 7 किलो वजन कम करने वाली जीएम डाइट प्लान क्या है ?
Follow us on