आज हर व्यक्ति आकर्षक लुक और बॉडी पाने के लिए काफी सजग हो गया है। जो लोग अधिक मोटे हैं उनमें यह चिंता अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में वे अपना वजन कम करने के लिए कीटो डाइट प्लान (Keto Diet Plan) (कीटोजेनिक डाइट फॉर वेट लॉस) फॉलो करते हैं। वजन कम करने के लिए कीटो डाइड फूड प्लान (कीटो आहार) में काफी कुछ है जिसे अपनाकर पुरुष और महिलाएं अपना वजन कम कर सकती हैं। यदि आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो कीटो मील प्लान (Keto Meal Plan)और कीटो डाइट फूड को नियमित रूप