वजन कम करने के लिए आपने अब तक कई तरीके और घरेलू नुस्खे आजमाएं होंगे पर क्या कभी आपने वजन घटाने के लिए करी पत्ता (curry leaves for weight loss) का सेवन किया है? यदि नहीं किया तो आज से ही इसे अपने खाने में शामिल करना शुरू कर दें। इससे वजन घटने की प्रक्रिया काफी तेज हो जाती है। आमतौर पर करी पत्ते का इस्तेमाल लोग तड़का लगाने सांभर चटनी आदि में करते हैं। इससे खाने का स्वाद भी काफी बढ़ जाता है। करी पत्ते के सेवन से स्वास्थ्य को भी (curry leaves for weight loss) काफी लाभ होता है।