बच्चे को 'जिम्मेदार' बनाने के 3 तरीके

कौन से माता-पिता नहीं चाहते कि उनके बच्चे दूसरे बच्चों की तुलना में बेस्ट हों या फिर बेस्ट दिखें।

27 Mar, 2023

Jitendra Gupta

सिखाना जरूरी

लेकिन उसके लिए उन्हें सही आदतें सिखाना बहुत जरूरी है। हालांकि इसकी जानकारी सभी को नहीं होती।

Source: Thehealthsite

बिजी शेड्यूल

हालांकि घर के काम और बच्चों की मांग को पूरा करते-करते वे ये आदतें सिखाना भूल जाते हैं।

Source: Thehealthsite

जिम्मेदार बनाना जरूरी

बच्चों की जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ जरूरी है उन्हें जिम्मेदार बनाना लेकिन कैसे करें ये काम?

Source: Thehealthsite

भारी शब्द

जिम्मेदारी शब्द बहुत भारी-भरकम होता है, जो कि खुद ब खुद अपनी अहमियत को व्यक्त करता है।

Source: Thehealthsite

बच्चों को सिखाना

बच्चों को शक्तिशाली और सक्षम बनाने के लिए उन्हें जिम्मेदार बनाना जरूरी है। इसलिए ये चीजें जरूर सिखाएं।

Source: Thehealthsite

मतलब समझें

इसके अलावा आपको अपने बच्चों में जीवन के मतलब को समझाने की जरूरत है। इस तरह बनाएं उन्हें जिम्मेदार।

Source: Thehealthsite

बच्चों को समझें

बच्चों को ऑर्डर न दें बल्कि उन्हें साफ-शब्दों में समझाएं। हर बच्चा अलग होता है और उन्हें समझाएं कि वो कैसे अलग हैं।

Source: Thehealthsite

कद्र करें

बच्चें गलतियां करते हैं इसके लिए उन्हें डांटें नहीं बल्कि उनकी भावनाओं की कद्र करें, जिससे उन्हें खुद को व्यक्त करने में मदद मिलेगी।

Source: Thehealthsite

उदाहरण बनें

बच्चें तभी अच्छी तरह से सिखेंगे जब उनके लिए आप आदर्श बनेंगे। इसलिए उनके सामने अच्छे उदाहरण बनें।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शिवलिंग से प्रेरित ये 10 नाम जो बच्चे पर रखेंगे महादेव की कृपा

अगली वेब स्टोरी