O Alphabet Girl Name : ‘ओ’ से अपनी प्यारी बेटी का रखें ये यूनिक नाम

‘ओ’ लेटर से बहुत ही यूनिक और प्यारे नाम होते हैं। आइए जानते हैं कुछ खास नाम की लिस्ट-

24 May, 2023

Kishori Mishra

ओमवती (Omvati)

इस नाम का अर्थ ओम की शक्ति है, जो काफी पवित्र नाम है। आप अपनी प्यारी से बेटी को यह यूनिक नाम दे सकते हैं।

Source: Thehealthsite

ओनलिका (Onalika)

अगर आपको लगता है कि आपकी बेटी आपकी छवि है, तो आप उसे यह खूबसूरत सा नाम दे सकते हैं। इसका अर्थ छवि है।

Source: Thehealthsite

ओर्पिता (Orpita)

आपकी प्यारी सी बेटी के लिए यह नाम परफेक्ट हो सकता है। इसका अर्थ प्रस्ताव होता है।

Source: Thehealthsite

ओशनी (Oashni)

बेटी को आप ओशनी नाम दे सकते हैं। इस नाम का अर्थ बेहद कीमती होता है।

Source: Thehealthsite

ओजस्विनी (Ojaswini)

यह काफी खूबसूरत और प्यारा सा नाम है। इस नाम का अर्थ शोभायमान है।

Source: Thehealthsite

ओजस्विता (Ojaswita)

यह काफी यूनिक और ट्रेडिशनल नाम है। इसका अर्थ उज्ज्वल चमक, चमक का प्रतीक वाला व्यक्ति होता है।

Source: Thehealthsite

ओलेविया (Olevia)

यह यूनिक नाम आपकी बेटी को काफी पसंद आ सकता है। इसका अर्थ जैतून की तरह होता है।

Source: Thehealthsite

ओमा (Oma)

आप अपनी बेटी को यह प्यारा सा नाम दे सकते हैं। इस नाम का अर्थ जीवनदाता होता है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: आम को कितनी देर भिगोकर खाएं?

अगली वेब स्टोरी