मां होने अपने आप में ही एक जिम्मेदारी भरा काम है और इसको समझने की जरूरत है।
28 Mar, 2023
कामकाजी महिलाओं का जीवन बहुत व्यस्त होता है, इसलिए उनके काम में हाथ बंटाने की जरूरत है।
Source: Thehealthsiteअपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को देखने की कला सिर्फ और सिर्फ मां से सीखी जा सकती है।
Source: Thehealthsiteकामकाजी मां से घर के काम और ऑफिस के काम के बीच तालमेल बैठाना सीखने की जरूरत है।
Source: Thehealthsiteकामकाजी महिलाएं मल्टी-टास्कर होती हैं और उनसे ये कला सीखने की जरूरत होती है।
Source: Thehealthsiteअपने रोजाना के काम को करने के बावजूद वे बच्चों को आजाद रखना सिखाती हैं।
Source: Thehealthsiteआजादी का पहला पड़ाव ही पैसों का महत्व समझना। जब कोई आस-पास न हो तो ये कला काम आएगी।
Source: Thehealthsiteमां के साथ काम करने वाले बच्चों की इमोशनल हेल्थ बहुत अच्छी होती है।
Source: Thehealthsiteमां के साथ काम में हाथ बंटाने से आपके अंदर आपसी समझ बहुत बेहतर हो जाती है, जो आपको अलग बनाती है।
Source: Thehealthsiteमां के साथ काम में हाथ बंटाने से न सिर्फ आप समझदार होते हैं बल्कि आपको इज्जत भी मिलती है।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!