बच्चों का नाम रखते समय आपको कुछ गलतियों से बचने की जरूरत होती है, ताकि बच्चे को आगे परेशानी न हों। आइए जानते हैं ऐसी गलतियों के बारे में-
29 Mar, 2023
कई लोग बच्चों का नामकरण घर के बाहर करवाते हैं। ऐसा आपको नहीं कराना चाहिए। बच्चों का नामकरण हमेशा घर में ही कराएं। खासतौर पर घर के मंदिर के पास नामकरण कराना अच्छा माना जाता है।
Source: Thehealthsiteबच्चों का नाम कभी भी जल्दबाजी में न रखें। नामकरण से पहले नाम को लेकर अच्छे से सोच-विचार लें। इसक साथ ही नाम रखने की तारीख, ग्रहों और नक्षत्रों का भी ध्यान रखें।
Source: Thehealthsiteआज के समय में बच्चों को मॉर्डन नाम पसंद होते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि उनके लिए यूनिक और मॉर्डन नाम रखें, ताकि आगे चलकर उनका नाम हंसी का कारण न बन सके।
Source: Thehealthsiteबच्चों का नाम थोड़ा सिंपल सा रखें, जिसे बोलने में आसानी हो। ज्यादा मुश्किल नाम न रखें, जिसे पुकारने में परेशानी हो। क्योंकि इस तरह का नाम रखने से आगे उनका नाम बिगड़ने की संभावना होती है।
Source: Thehealthsiteबच्चों का जब भी नाम रखें, तो उसका कोई न कोई अर्थ हो ऐसा नाम रखें। अर्थहीन नाम रखने से बच्चा आगे हंसी का पात्र बन सकता है।
Source: Thehealthsiteबच्चों का कभी भी बड़ा नाम न रखें। अगर आप ज्यादा बड़ा नाम रखते हैं, तो उन्हें उच्चारण करने में परेशानी हो सकती है। साथ ही आगे कई बार आपके बच्चे मजाक का कारण बन सकते हैं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!