Baby Naamkaran Mistakes : बच्चे का नाम रखते समय भूलकर भी करें ये 6 गलतियां

बच्चों का नाम रखते समय आपको कुछ गलतियों से बचने की जरूरत होती है, ताकि बच्चे को आगे परेशानी न हों। आइए जानते हैं ऐसी गलतियों के बारे में-

29 Mar, 2023

Kishori Mishra

नामकरण घर के बाहर न कराएं

कई लोग बच्चों का नामकरण घर के बाहर करवाते हैं। ऐसा आपको नहीं कराना चाहिए। बच्चों का नामकरण हमेशा घर में ही कराएं। खासतौर पर घर के मंदिर के पास नामकरण कराना अच्छा माना जाता है।

Source: Thehealthsite

जल्दबाजी में न रखें नाम

बच्चों का नाम कभी भी जल्दबाजी में न रखें। नामकरण से पहले नाम को लेकर अच्छे से सोच-विचार लें। इसक साथ ही नाम रखने की तारीख, ग्रहों और नक्षत्रों का भी ध्यान रखें।

Source: Thehealthsite

पुराना नाम

आज के समय में बच्चों को मॉर्डन नाम पसंद होते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि उनके लिए यूनिक और मॉर्डन नाम रखें, ताकि आगे चलकर उनका नाम हंसी का कारण न बन सके।

Source: Thehealthsite

मुश्किल नाम

बच्चों का नाम थोड़ा सिंपल सा रखें, जिसे बोलने में आसानी हो। ज्यादा मुश्किल नाम न रखें, जिसे पुकारने में परेशानी हो। क्योंकि इस तरह का नाम रखने से आगे उनका नाम बिगड़ने की संभावना होती है।

Source: Thehealthsite

अर्थहीन नाम

बच्चों का जब भी नाम रखें, तो उसका कोई न कोई अर्थ हो ऐसा नाम रखें। अर्थहीन नाम रखने से बच्चा आगे हंसी का पात्र बन सकता है।

Source: Thehealthsite

बड़ा नाम

बच्चों का कभी भी बड़ा नाम न रखें। अगर आप ज्यादा बड़ा नाम रखते हैं, तो उन्हें उच्चारण करने में परेशानी हो सकती है। साथ ही आगे कई बार आपके बच्चे मजाक का कारण बन सकते हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Priyanka chopra fitness secrets: खुद को ऐसे फिट रखती हैं प्रियंका चोपड़ा

अगली वेब स्टोरी