राधा-कृष्ण के प्रेम से प्रेरित नाम आप अपने बेटी को दे सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ यूनिक नेम्स की लिस्ट-
11 Aug, 2023
कृष्ण की भक्त मीरा का नाम हर कोई जानता है। यह नाम काफी प्यारा और यूनिक है।
Source: Thehealthsiteइस नाम का अर्थ मधुरता, मिठास होती है, जिसे आप अपनी प्यारी सी बेटी को दे सकते हैं।
Source: Thehealthsiteभगवान श्रीकृष्ण गोपियों के साथ अपनी लीलाएं करते थे। वहां से इस नाम को लिया गया है। यह आपकी बेटी के लिए काफई अच्छा नाम हो सकता है।
Source: Thehealthsiteराधिका का अर्थ देवी राधा, भगवान कृष्ण के प्रिय, सफल, अमीर होता है। आप अपनी बेटी को यह नाद देकर उसे एक नई दिशा की ओर ले जाएं।
Source: Thehealthsiteअगर आप कृष्ण के भक्त हैं, तो अपनी बेटी का नाम कृष्णा रख सकते हैं। इन नाम का अर्थ काला, श्याम, नीला होता है।
Source: Thehealthsiteअनुराधा का अर्थ 17वीं Nakshathra, एक चमकदार सितारा होता है। अपनी तारों सी चमकती बेटी को यह नाम दे सकते हैं।
Source: Thehealthsiteराधे काफी ज्यारा प्यारा और अलग नाम है। श्रीकृष्ण के भक्त को राधे कहा जाता है। आप भी अपनी बेटी को यह खूबसूरत सा नाम दें।
Source: Thehealthsiteआपकी बेटी के लिए यह नाम काफी अलग और खूबसूरत हो सकता है। राधा-रानी से लिए इस प्यारे से नाम को आप अपनी बेटी को दे सकते हैं।
Source: Thehealthsiteवृंदा तुलसी को कहा जाता है। यह खूबसूरत सा नाम आपकी बेटी को काफी ज्यादा जच सकता है।
Source: Thehealthsiteगोकुलिका का बौद्ध धर्म , पाली होता है। साथ ही यह श्रीकृष्ण के प्रेम को भी दर्शाता है। आप इसे अपनी बेटी को दे सकते हैं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!