Kidney stones home remedies: गुर्दे की पथरी का इलाज करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे काफी फायदेमंद हो सकते हैं और इनका इलाज करना भी काफी फायदेमंद है।
04 Apr, 2023
अंदरूनी अंगों को साफ करने के लिए किडनी बीन्स यानी राजमा काफी फायदेमंद हो सकता है।
Source: Thehealthsiteलिक्विड होने के साथ-साथ अनार के जूस में मौजूद पोषक तत्व आपकी किडनी के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
Source: Thehealthsiteसेब का सिरका में अम्लीय गुण होते हैं और यह गुर्दे की पथरी को पिघलाने में मदद कर सकता है।
Source: Thehealthsiteतुलसी में एंटीऑक्सीडेंट और इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो किडनी स्टोन के लक्षणों को कंट्रोल करने में मदद करता है।
Source: Thehealthsiteरोजाना सुबह गुनगुने पानी में आधा चम्मच शहद डालकर पीने से किडनी स्टोन को निकालने में मदद मिल सकती है।
Source: Thehealthsiteनींबू के रस में मौजूद शक्तिशाली अम्लीय गुण होने के कारण यह पथरी को पिघलाकर उसके साइज को कम करने में मदद कर सकता है।
Source: Thehealthsiteबेकिंग सोडा में मौजूद सोडियम बाइकार्बोनेट किडनी स्टोन को निकालने में मदद करता है और फिर से होने से भी रोकता है।
Source: Thehealthsiteकिडनी स्टोन से जल्द से जल्द छुटकारा पाने और किडनी हेल्दी रखने के लिए डाइट में नमक की मात्रा कम कर दें।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!