स्ट्रेच मार्क्स दूर करने के घरेलू उपाय

त्वचा पर पड़ने वाले जिद्दी स्ट्रेच मार्क को हटाने के लिए यहां हम आपको कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय बता रहे हैं। 

03 Feb, 2023

Atul Modi

स्ट्रेच मार्क का कारण

वजन बढ़ने, हार्मोनल फ्लकचुएशंस, प्रेगनेंसी और अत्यधिक एक्सरसाइज के कारण त्वचा पर स्ट्रेच मार्क्स बन जाता है।

Source: Thehealthsite

नारियल तेल

नारियल तेल के मसाज से स्ट्रेच मार्क को आसानी से हटाया जा सकता है।

Source: Thehealthsite

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा से स्ट्रेच मार्क्स हटाने में मदद करते हैं।

Source: Thehealthsite

शिया बटर

शिया बटर एक अच्छा मॉइस्चराइजर है जो त्वचा से स्ट्रेच मार्क्स दूर करता है। 

Source: Thehealthsite

एलोवेरा

एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी होती है और कोलेजन को डेवलप करता है।

Source: Thehealthsite

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल विटामिन ई का अच्छा स्रोत है जो स्ट्रेच मार्क्स दूर करने में मदद करता है। 

Source: Thehealthsite

बेकिंग सोडा

नींबू के साथ बेकिंग सोडा को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से झाइयां कम होती हैं। 

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: बिना प्रोटीन पाउडर मसल बिल्ड करेंगे ये फूड्स

अगली वेब स्टोरी