एक्सरसाइज के दौरान ये चोट लगने का ज्यादा खतरा

Common injury during exercise: एक्सरसाइज करते समय कई बार चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगली स्लाइड्स में जानें एक्सरसाइज करते समय कौन सी चोट लगने का खतरा ज्यादा रहता है।

26 Apr, 2023

Mukesh Sharma

टखने में मोच

हेवी वेट के दौरान टखने पर वजन बढ़ जाता है और दौरान मोच आने का खतरा ज्यादा रहता है।

Source: Thehealthsite

मसल टियर

इसे आम भाषा में मांस फटना भी कहते हैं, जिसका खतरा एक्सरसाइज करते समय काफी रहता है।

Source: Thehealthsite

कमर में अकड़न

ज्यादा एक्सरसाइज या हेवी वेट उठाने से कमर में अकड़न व दर्द बढ़ सकता है।

Source: Thehealthsite

कंधे में अकड़न

अपर बॉडी एक्सरसाइज करते समय कंधे के जोड़ में अकड़न व दर्द की समस्या हो सकती है।

Source: Thehealthsite

घुटने में चोट

हेवी वेट करते समय बॉडी बैलेंस सही न होने के कारण घुटने में चोट लगने का खतरा ज्यादा रहता है।

Source: Thehealthsite

कोहनी में खिंचाव

अपर बॉडी एक्सरसाइज, बाइसेप्स या फोरआर्म एक्सरसाइज के दौरान कोहनी में खिंचाव आने का खतरा रहता है।

Source: Thehealthsite

जांघ में खिंचाव

लेग एक्सरसाइज के दौरान या हेवी वेट उठाने के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव बढ़ सकता है।

Source: Thehealthsite

गर्दन में मोच

हेवी वेट उठाने के दौरान गर्दन में मोच आने का खतरा भी ज्यादा रहता है, जिससे गर्दन भारी महसूस होती है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: प्रेगनेंसी में कौन सा फल खाना चाहिए और कौन सा नहीं

अगली वेब स्टोरी