आज यानी 5 जून को CM योगी 52 साल के हो गए हैं। उनकी एनर्जी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
05 Jun, 2023
सीएम योगी न सिर्फ राज्यभर में फैमस हैं, बल्कि वे विश्वभर में जाने जाते हैं। उनकी इंस्टा पर फैन फॉलोइंग 526K है।
Source: Thehealthsiteयोगी खुद को फिट रखने के लिए एक बेहतर लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं।
Source: Thehealthsiteयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ब्रह्म मुहूर्त यानी तड़के 3 बजे उठने की आदत है।
Source: Thehealthsiteउठने के बाद वह सुबह 4 से 5 बजे तक योग, ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास करते हैं।
Source: Thehealthsiteआदित्यनाथ शाकाहारी हैं, इसलिए वो शाकाहारी भोजन करते हैं।
Source: Thehealthsiteनाश्ते की बात करें, तो वे अपने नाश्ते में दलिया और चना लेना पसंद करते हैं। साथ ही कुछ मौसमी फल खाते हैं।
Source: Thehealthsiteयोगी दोपहर के 2 बजे के आसपास लंच करते हैं, जिसमें वे सब्जी, रोटी और दाल चावल खाना पसंद करते हैं।
Source: Thehealthsiteसीएम योगी रात 9 बजे से पहले डिनर करना पसंद करते हैं। इस दौरान वो हमेशा कुछ हल्का खाते हैं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!