Kriti Sanon Fitness Routine: खुद को ऐसे फिट रखती हैं कृति सेनन

2023 में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म शहजादा में आने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है। जानें क्या है उनकी फिटनेस के सीक्रेट्स

31 Jan, 2023

Mukesh Sharma

खूब मेहनत करती हैं कृति

अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए कृति सेनन बहुत मेहनत करती हैं।

Source: Thehealthsite

खूब करती हैं पाइलेट्स

कृति सेनन एक हफ्ते में कम से कम 4 से 5 दिन पाइलेट्स करती हैं।

Source: Thehealthsite

रोज कम से कम 1 घंटा वर्कआउट

वे वर्काउट के लिए रोज कम से कम 1 घंटे का समय देती हैं, जो उन्हें फिट रखता है

Source: Thehealthsite

डांस करना पसंद

कृति को घर पर डांस करना भी बहुत पसंद है, जिससे वे एक्टिव व फिट रह पाती हैं।

Source: Thehealthsite

मेंटल हेल्थ के लिए योग

अपनी मेंटल हेल्थ को मेंटेन करने के लिए कृति योगासन अभ्यास करती हैं

Source: Thehealthsite

डाइट को लेकर रहती हैं स्ट्रिक्ट

कृति अपनी डाइट को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हैं, जो उनकी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए जरूरी है

Source: Thehealthsite

ब्रेकफास्ट में प्रोटीन डाइट

नाश्ते में कृति 1 अंडे, ब्राउन ब्रेड, एक गिलास जूस और प्रोटीन शेक लेती हैं

Source: Thehealthsite

लंच में लेती हैं ऐसी डाइट

दोपहर के खाने में कृति 2 चपाती, ब्राउन राइस और सब्जी या मछली अपनी डाइट में लेती हैं।

Source: Thehealthsite

डिनर को रखती हैं लाइट

रात के खाने में वे हल्की चिकन करी, स्टीम राइस, दाल या सब्जी लेती हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Masaba Gupta के वेट लॉस सीक्रेट्स

अगली वेब स्टोरी