Parineeti Chopra का ज्यादा वजन के लिए कभी उड़ाया जाता था मजाक, ऐसे बनी फिट और स्लीम

परिणीती चोपड़ा को कभी उनके वजन के लिए ट्रोल किया जाता था।आइए जानें कैसे खुद को फिट रखती हैं परी।

24 Mar, 2023

Sadhna Tiwari

फिट बनकर दिखाया

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बहुत से लोगों के लिए एक मोटिवेशन से कम नहीं। कभी परिणीति का वजन 85 किलो से अधिक था। लेकिन, कड़ी मेहनत से परिणीति ने अपना वेट कम किया।

Source: Thehealthsite

कई किलो वेट किया कम

कभी अधिक वजन के लिए ट्रोलिंग झेलने वाली इस अभिनेत्री ने ,ना केवल अपना वेट कम किया बल्कि, खुद को फिट बनाकर लोगों को चौका भी दिया।

Source: Thehealthsite

फिट रहने के लिए क्या-क्या करती है?

खुद की फिटनेस को मेंटेन करने के लिए परिणीति बहुत मेहनत करती हैं। वह वर्कआउट से लेकर डाइट का पूरा ख्याल रखती हैं।

Source: Thehealthsite

स्कूबा ड्राइव मास्टर हैं परिणीति

अभिनेत्री को तैराकी का शौक है और वे पानी के अंदर भी तैरना पसंद करती हैं। बहुत कम लोगों को ही पता है कि परिणीति चोपड़ा ने 9 साल की ट्रेनिंग ली है और वे स्कूबा ड्राइविंग में मास्टर का टाइटल रखती हैं।

Source: Thehealthsite

रोज करती हैं वर्कआउट

अभिनेत्री रोज वर्कआउट करती हैं। अगर जिम ना जा सकी तो वह घर पर ही एक्सरसाइज करती हैं।

Source: Thehealthsite

योग भी करती हैं रोजना

परिणीति अलग-अलग तरह के योगासनों का अभ्यास भी करती हैं।

Source: Thehealthsite

फास्ट फूड नहीं खाती

परिणीति ने वेट कम करने के लिए सबसे पहले फास्ट फूड और जंक फूड खाना बंद कर दिया।

Source: Thehealthsite

फास्ट फूड नहीं खाती

ब्रेकफास्ट में परिणीति दूध के साथ ब्राउन ब्रेड और एग व्हाइट खाती हैं।

Source: Thehealthsite

ऐसा है परी का लंच और डिनर

लंच में दाल और रोटी के साथ हरी सब्जियों का सलाद और ब्राउन राइस खाती हैं परिणीति। जबकि डिनर में हल्की और पचने में आसान चीजें खाती हैं।

Source: Thehealthsite

दूध पीकर मिटाती हैं छोटी-मोटी भूख

शाम को भूख लगने पर परिणीति दूध पीती हैं या चॉकलेट मिल्कशेक पीना पसंद करती हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: व्रत में आलू और साबूदाना खाना Healthy?

अगली वेब स्टोरी