जानें बबली और ब्यूटीफुल अभिनेत्री जान्हवी कपूर खुद को फिट रखने के लिए क्या-क्या करती हैं।
18 Oct, 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने स्टाइलिश लुक्स के अलावा अपी फिटनेस के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। जान्हवी कपूर खुद को स्लीम-ट्रिम और फिट रखने के लिए क्या करती हैं पढ़ें यहां।
Source: Thehealthsiteजान्हवी उन सेलेब्स में से हैं जो अक्सर मीडिया के सामने जिम वेयर में आती रही हैं। अक्सर पैपराजी उन्हें जिम जाते हुए और जिम से बाहर निकलते स्पॉट कर चुकी है।
Source: Thehealthsiteअपने मीडिया इंटरव्यूज में भी जान्हवी कह चुकी हैं कि उन्हें वर्कआउट करना बहुत पसंद है।
Source: Thehealthsiteजान्हवी पिलाटे और एंटी-ग्रेविटी एक्सरसाइजेस करना पसंद करती है।
Source: Thehealthsiteइसके अलावा जान्हवी योग और क्लासिकल डांस की प्रैक्टिस भी करती हैं।
Source: Thehealthsiteजान्हवी अपनी फिल्मों के रोल को ध्यान में के लिए स्ट्रिक्स डाइट फॉलो करती रही हैं।
Source: Thehealthsiteजान्हवी को स्विमिंग करना भी पसंद है और वे जब भी फ्री होती हैं तो स्विमिंग करती हैं।
Source: Thehealthsiteवहीं, जान्हवी खुद को हेल्दी रखने के लिए अपनी डाइट पर ध्यान देती हैं।
Source: Thehealthsite25 वर्षीय अभिनेत्री को सीजनल फ्रूट्स खाना पसंद हैं और जान्हवी फल-सब्जियों से भरपूर डाइट लेती हैं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!