कंप्यूटर जैसे तेज दिमाग के लिए सुपरफूड्स

तेज दिमाग और दमदार याददाश्त किसे नहीं चाहिए लेकिन आपको उसके लिए ये फूड्स खाने ही होंगे।

24 Feb, 2023

Jitendra Gupta

ब्रोकली

ब्रोकली में मौजूद विटामिन केस ल्यूटिन, फोलेट और बीटा कैरोटीन याददाश्त को मजबूत बनाता है।

Source: Thehealthsite

केल

हरी पत्तेदार ये सब्जी आपके दिमागी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है। बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट युक्त केल दिमाग के लिए अच्छी है।

Source: Thehealthsite

पालक

पालक भी केल की ही तरह हेल्दी है और ये हमारे दिमाग के काम करने की क्षमता को बूस्ट करने में मदद करती है।

Source: Thehealthsite

चुकंदर

चुकंदर, दिमाग को मजबूत बनाने का काम करता है। इसमें मौजूद गुण खून से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं।

Source: Thehealthsite

जुकीनी

जुकीनी एंटीऑक्सीडेंट, अमिनो एसिड और ओमेगा-3 फैटी एसिड से संपन्न है, जो दिमाग की सुरक्षा करता है।

Source: Thehealthsite

अंडे

अंडे में मौजूद कोलिन सूजन को कम करने में मदद करता है साथ ही दिमाग के काम करने की क्षमता को बेहतर बनाता है।

Source: Thehealthsite

सैल्मन

सैल्मन में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड आपके दिमागी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Source: Thehealthsite

बेरी

अलग-अलग बेरी में अलग-अलग एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर के साथ-साथ दिमाग की भी मुक्तकणों से सुरक्षा करते हैं।

Source: Thehealthsite

एवोकाडो

बी विटामिन का एक उत्कृष्ट स्त्रोत होने के साथ-साथ एवोकाडो दिमागी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शिवलिंग से प्रेरित ये 10 नाम जो बच्चे पर रखेंगे महादेव की कृपा

अगली वेब स्टोरी