आम को कितनी देर भिगोकर खाएं?

गर्मी में आम खाना किसे पसंद नहीं लेकिन जब बात आम को सही तरीके से खाने की हो तो?

24 May, 2023

Jitendra Gupta

कैसे खाएं

ज्यादातर लोग आम को खाने का सही तरीका नहीं जानते हैं, जिसकी वजह से उन्हें एलर्जी हो सकती है।

Source: Thehealthsite

जानें तरीका

आम खाने से पहले उन्हें भिगोना बहुत जरूरी है, जिससे आम में मौजूद गर्मी निकल जाती है।

Source: Thehealthsite

आम भिगोएं

आम को भिगोकर खाने से गर्मी के साथ-साथ छिलके पर मौजूद कैमिकल भी साफ हो जाते हैं।

Source: Thehealthsite

कितनी देर

आम को खाने से पहले करीब 30 मिनट तक भिगोना जरूरी होता है।

Source: Thehealthsite

कैमिकल मुक्त

आम को अगर आप 30 मिनट तक भिगोकर रखते हैं तो इससे आम जिद्दी कैमिकल मुक्त हो जाता है।

Source: Thehealthsite

हटाएं पेस्टीसाइड्स

आम को 30 मिनट तक भिगोकर रखने से उसमें मौजूद पेस्टीसाइड्स भी निकल जाते हैं।

Source: Thehealthsite

पिंपल्स

आम को बिना भिगोए खाने से चेहरे पर पिंपल्स और दाने हो जाते हैं, जिसकी वजह है आम की गर्मी

Source: Thehealthsite

कैल्शियम नहीं मिलता

बिना आम धोएं खाने से फाइटिक एसिड शरीर में जाता है, जो कैल्शियम को जमा होने से रोकता है।

Source: Thehealthsite

खराब पाचन

बिना धोएं आम खाने से पाचन तंत्र भी खराब होता है, जिसकी वजह से दस्त और पेट खराब हो सकता है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!