Healthy Liver Diet Tips: लिवर को बीमारियों से बचाने वाले फूड्स

लिवर को हेल्दी रखने और उसे बीमारियों से बचाने के लिए हेल्दी डाइट बहुत काम होती है। पढ़ें लिवर के लिए फायदेमंद ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में यहां।

20 Apr, 2023

Sadhna Tiwari

हेल्दी लिवर, हेल्दी बॉडी

लिवर शरीर की कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह डिटॉक्सिफिकेशन, रेड ब्लड सेल्स के बनने, प्रोटीन के इस्तेमाल से जुड़े काम करने में लिवर ही मदद करता है।

Source: Thehealthsite

कमजोर लिवर से बढ़ती हैं बीमारियां

लिवर के हेल्दी होने का अर्थ है कि आपके शरीर के ये सभी फंक्शन सही तरीके से काम करेंगे।

Source: Thehealthsite

लिवर के लिए हेल्दी फूड्स

लिवर को काम करने में मदद करने वाले, उसे स्वस्थ रखने वाले और बीमारियों से बचाने वाले फूड्स की एक लिस्ट पढ़ें यहां।

Source: Thehealthsite

कॉफी ( Coffee)

जब शरीर कैफीन को पचाता है तो इससे पैराक्सेनथिंन (paraxanthine ) नामक केमिकल बनता है जो लिवर में गांठें बनने से रोकता है। इससे लिवर कैंसर और फैटी लिवर जैसी समस्याओं का रिस्क कम होता है।

Source: Thehealthsite

गोभी (Cruciferous vegetables)

ब्रोकोली,बंदगोभी, फूलगोभी और पत्तागोभी जैसी सब्जियों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और साथ ही कुछ और भी कम्पाउंड्स पाए जाते हैं जो लिवर को डिटॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया में मदद करते हैं।

Source: Thehealthsite

ओट्स ( Oats)

फाइबर से भरपूर होने के कारण ओट्स का सेवन करने से लिवर फंक्शन बेहतर होता है। ओट्स खाने से वेट लॉस भी होता है जिससे लिवर पर दबाव कम होता है।

Source: Thehealthsite

दही (Yogurt)

प्रोबाोटिक्स (probiotics) का अच्छा स्रोत होने के कारण दही का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। क्रोनिक लिवर डिजिज के कारण मरीजों की आंतों में बैक्टेरिया का लेवल बिगड़ सकता है। दही खाने से इस असंतुलन से बचा जा सकता है।

Source: Thehealthsite

फैटी फिश ( Fatty Fish)

मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो लिवर की सूजन कम करते हैं। इससे फैटी लिवर की समस्या से आराम मिलता है।

Source: Thehealthsite

नट्स (Nuts)

अनसैचुरेटेड फैट्स से भरपूर अखरोट और बादाम जैसे नट्स और ड्राइफ्रूट्स खाने से लिवर डिजिज का रिस्क कम होता है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Roasted Fenugreek Seeds : भुनी हुई मेथी खाने के फायदे

अगली वेब स्टोरी