Highest Protein Foods: वेट लॉस के लिए खाएं प्रोटीन से भरपूर ये 8 फूड्स

प्रोटीन हमारे स्वास्थ्य के लिए सबसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स में से एक है। आइए जानें प्रोटीन के बेस्ट फूड सोर्सेस के बारे में। ( Highest Protein Foods)

21 Mar, 2023

Sadhna Tiwari

बेस्ट प्रोटीन फूड्स

प्रोटीन वेट लॉस से लेकर मसल्स बनाने में मदद करता है। लेकिन, बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि रोजाना कितनी मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना चाहिए और किन फूड्स में प्रोटीन पाया जाता है।

Source: Thehealthsite

अंडे (Egg)

अंडों में प्रोटीन, कैल्शियम सहित मिनरल्स, विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। अंडा प्रोटीन के सबसे पॉवरफुल सोर्सेस में से एक है। (top protein foods)

Source: Thehealthsite

बादाम (Almonds)

बादाम प्लांट बेस्ट प्रोटीन (plant-based protein) का एक अच्छा स्रोत है। इसमें, विटामिन ई, मैगनीज और मैग्नीशियम भी पाया जाता है।

Source: Thehealthsite

ग्रीक योगर्ट

हंग कर्ड या ग्रीक योगर्ट एक हाई प्रोटीन फूड है जिसमें कैल्शियम, विटामिन बी12 और सेलेनियम पाया जाता है।

Source: Thehealthsite

मछली (Fish)

अलग-अलग तरह की मछलियां भी प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत हों।मछली खाने से विटामिन बी12, फोलेट और सेलेनियम भी मिलता है।

Source: Thehealthsite

दालें और बींस

दाल खाने से भी प्रोटीन की डेली जरूरत पूरी हो सकती है। दाल वीगन डाइट या वेजिटेरियन डाइट में प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है।

Source: Thehealthsite

दूध

दूध में शरीर के लिए जरूरी माने गए सभी स्रोत पाए जाते हैं। दूध एक हाई प्रोटीन फूड है। साथ ही इसमें राइबोफ्लेविन, कैल्शियम और फॉस्फोरस भी पाया जाता है।

Source: Thehealthsite

पनीर

पनीर (Cottage cheese) सभी का फेवरेट पनीर भी प्रोटीन का एक स्रोत है। यह एक लो कैलोरी, लो फैट और हाई कैलोरी फू़ड है।

Source: Thehealthsite

किनवा

मोटापा और डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए किनवा एक प्रोटीन रिच हेल्दी फूड है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Weight Loss के लिए कम कैलोरी वाले स्नैक्स

अगली वेब स्टोरी