अंडे से 3 गुना 'प्रोटीन' देने वाले 5 फूड्स

हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है और ये इंसानी शरीर के काम करने की शक्ति को बढ़ाता है।

26 Apr, 2023

Jitendra Gupta

प्रोटीन के फायदे

प्रोटीन मांसपेशियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ हड्डियों को भी स्ट्रॉन्ग बनाने का काम करता है।

Source: Thehealthsite

वेट लूज करे

अगर आपको वजन घटाना है तो आपको प्रोटीन रिच फूड्स का सेवन करने की जरूरत होती है।

Source: Thehealthsite

एनर्जी के लिए

प्रोटीन रिच फूड्स का सेवन आपको फुल रखने में मदद करता है और आपके शरीर को एनर्जी देता है।

Source: Thehealthsite

अंडा

एक अंडे में 6 ग्राम प्रोटीन होता है लेकिन अगर आप अंडा नहीं खाना चाहते हैं तो ये फूड्स खा सकते हैं।

Source: Thehealthsite

सोयाबीन

सोयाबीन, प्लांट बेस्ड प्रोटीन का अच्छा सोर्स है और 100 ग्राम सोयाबीन में 36 ग्राम प्रोटीन होता है।

Source: Thehealthsite

छोले

छोले भी प्रोटीन से भरे हुए होते हैं और 100 ग्राम उबले हुए छोले में 19 ग्राम प्रोटीन होता है, जो कि हेल्दी है।

Source: Thehealthsite

कुट्टू का आटा

कुट्टू का आटा प्रोटीन से भरा हुआ होता है। 100 ग्राम आटे में 13.2 ग्राम प्रोटीन होता है, जो शरीर के लिए हेल्दी है।

Source: Thehealthsite

चिया सीड्स

चिया सीड्स, ओमेगा-3 के साथ-साथ प्रोटीन का रिच सोर्स है। 100 ग्राम चिया सीड्स में 17 ग्राम प्रोटीन होता है, जो हेल्दी है।

Source: Thehealthsite

क्विनोआ

क्विनोआ, प्रोटीन का एक रिच सोर्स है और 100 ग्राम क्विनोआ में 16 ग्राम प्रोटीन होता है और ये प्रोटीन लेवल को दुरुस्त रहता है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Highest Protein Foods: वेट लॉस के लिए खाएं प्रोटीन से भरपूर ये 8 फूड्स

अगली वेब स्टोरी