किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है और ये हमारे शरीर के जरूरी काम करने वाला अंग है।
04 Apr, 2023
हमारी कुछ आदतें ही हमारी किडनी को कमजोर बनाने का काम करती है और हम बीमार पड़ना शुरू हो जाते हैं।
Source: Thehealthsiteकुछ फूड्स ऐसे हैं, जो आपकी किडनी को कमजोर यानि बूढ़ा बनाने का काम करते हैं। आइए जानते हैं खराब फूड्स।
Source: Thehealthsiteसोडा में मौजूद फास्फोरस आपकी किडनी को नुकसान पहुंचाने का काम करता है और उसे कमजोर बनाता है।
Source: Thehealthsiteएवोकाडो में पोटेशियम की बहुत ज्यादा मात्रा पाई जाती है, इसलिए किडनी को सेफ रखने के लिए इसे न खाएं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!