Sonam Bajwa की डाइट है स्पेशल, ये देसी चीजें खाकर रहती हैं फिट

पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही फिट भी हैं । जानें इस पंजाबी कुड़ी की डाइट से जुड़े सभी सीक्रेट्स।

01 Jun, 2023

Sadhna Tiwari

डाइट है खास

सोनम बाजवा फिट रहने के लिए सबसे अधिक ध्यान देती हैं अपनी डाइट पर।

Source: Thehealthsite

ऐसा मील प्लान करती हैं फॉलो

अभिनेत्री दिन में 6 मील प्लान फॉलो करती हैं। यानि वे दिन में 6 बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाना खाती हैं।

Source: Thehealthsite

सुबह 6 बजे होती है दिन की शुरूआत

सोनम सुबह जल्दी उठती हैं और वे सुबह स्मूदी पीती हैं।

Source: Thehealthsite

प्रोटीन वाला ब्रेकफास्ट खाती हैं

ब्रेकफास्ट में सोनम प्रोटीन के साथ फल और सब्जियों का सलाद खाती हैं।

Source: Thehealthsite

सीजनल फ्रूट्स हैं पसंद

इसके 2-3 घंटे बाद एक्ट्रेस दोबारा खाती हैं। मिड-मॉर्निंग मील में सोनम एग व्हाइट, ओट्स और सीजनल फ्रूट्स खाती हैं।

Source: Thehealthsite

लंच

दोपहर के खाने में पालक-गाजर-ककड़ी जैसी सब्जियों का सलाद खाती हैं। इसके अलावा ब्राउन राइस, फ्लैक्सीड्स और एवोकाडो खाती हैं।

Source: Thehealthsite

चाय के साथ खाती हैं ये चीजें

शाम को भूख लगने पर बादाम और खुबानी जैसे ड्राइफ्रूट्स और नट्स खाती हैं और ग्रीन टी पीती हैं सोनम।

Source: Thehealthsite

वेजिटेबल सूप पीती हैं

देर शाम भूख लगने पर (डिनर से पहले) सीजनल सब्जियों का सूप पीती हैं सोनम।

Source: Thehealthsite

डिनर

रात के खाने में मछली, अंडा और ब्राउन राइस खाती हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Janhvi Kapoor की डाइट जानकर रह जाएंगे आप हैरान

अगली वेब स्टोरी