चैत्र नवरात्रि के त्योहार में सुबह-शाम की पूजा में चढ़ाएं ये स्पेशल मिठाइयां और पाएं मां से आशीर्वाद।
27 Mar, 2023
मीठे दूध और समां के चावलों का प्रसाद देवी मां को चढ़ाएं। यह न केवल बनने में आसान है बल्कि,यह सुंदर और स्वादिष्ठ भी होती है।
Source: Thehealthsiteलड्डू जिन्हें संस्कृत में मोदकम कहा जाता है, भगवान को चढ़ाए जाने वाले 56 भोग में शामिल एक मिठाई है।
Source: Thehealthsiteमहाराष्ट्र और गुजरात की यह स्वीट डिश गर्मियों में खूब बनायी जाती है। गाढ़े दही में अलग-अलग तरह के फलों को मिलाकर श्रीखंड तैयार करें और मां दुर्गा को भोग लगाएं।
Source: Thehealthsiteभला कौन ऐसा होगा जिसे रसमलाई का स्वाद नहीं पसंंद। मां महागौरी के लिए यह स्वादिष्ट मिठाई बनाएं और उसका भोग लगाएं।
Source: Thehealthsiteदूध को पकाकर गाढ़ा बनाएं और उसमें शक्कर मिलाकर मिल्क केक तैयार करें। यह खास मिठाई मां दुर्गा की पूजा में प्रसाद के तौर पर चढ़ाई जा सकती है।
Source: Thehealthsiteकाजू के पाउडर और शक्क से बनी यह बर्फी भी प्रसाद के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Source: Thehealthsiteपके हुए आम का रस, खोआ और चीनी को मिलाकर बर्फी तैयार करें।
Source: Thehealthsiteसूखे नारियल या गरी के बुरादे को गुड़ या शक्कर और दूध के साथ मिलाकर नारियल के लड्डू तैयार करें। यह प्रसाद झटपट तैयार भी हो जाता है और एक से दो दिनों तक चलता भी है।
Source: Thehealthsiteपान के पत्तों के बिना किसी भी प्रकार की पूजा सम्पन्न नहीं होती। पान के उन्हीं शुभ पत्तों से बर्फी बनाकर उसका भोग लगाएं।
Source: Thehealthsiteबादाम और दूध को एकसाथ मिलाकर उसकी बर्फी भी नवरात्रि में भोग के लिए बनायी जा सकती है।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!