गर्मियों में सिरदर्द से छुटकारा दिलाने वाले 8 फूड्स

गर्मियां या धूप ज्यादा होने के कारण कई बार सिरदर्द होने लगता है, जिससे बचाव डाइट में कुछ अच्छी चीजें शामिल करके किया जा सकता है।

10 Apr, 2023

Mukesh Sharma

खीरा

अपनी डाइट में खूब मात्रा में खीरा व अन्य सब्जियां शामिल करे, जिसे सिरदर्द की समस्या का खतरा कम हो जाता है।

Source: Thehealthsite

कद्दू के बीज

कद्दू के बीजों में मौजूद कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो सिरदर्द जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं

Source: Thehealthsite

ब्राउन राइस

सिरदर्द की समस्या से निपटने के लिए अपनी डाइट में ब्राउन राइस को शामिल करें

Source: Thehealthsite

ओटमील

ओट्स का सेवन करना भी आपको सिर दर्द जैसी समस्याओं से दूर रख सकता है।

Source: Thehealthsite

तिल

तिल या तिल के तेल को अपनी डाइट में शामिल करना सिरदर्द को काफी कम कर सकता है।

Source: Thehealthsite

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से सिरदर्द को कम करने में मदद मिल सकती है।

Source: Thehealthsite

पनीर

अपनी डाइट में पनीर को शामिल करने से भी सिरदर्द होने का खतरा कम हो जाता है।

Source: Thehealthsite

खट्टे फल

नियमित रूप से खट्टे फलों का सेवन करना सिरदर्द से छुटकारा दिला सकता है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: गर्मियों में वजन कम करने के 8 बेस्ट तरीके

अगली वेब स्टोरी