गर्मियों में ये 8 फूड्स खाकर बढ़ाएं वजन

सर्दियों में वजन बढ़ाने वाली डाइट आसानी से मिल जाती है, लेकिन गर्मियों में ऐसे कम ही फूड्स मिल पाते हैं।

25 Apr, 2023

Mukesh Sharma

केला

यदि आपको वजन जल्दी बढाना है, तो नाश्ते में चार केले लें। आप बनाना शेक भी ले सकते हैं।

Source: Thehealthsite

फुल फैट मिल्क

रोजाना एक गिलास दूध बहुत जरूरी है, वजन जल्दी बढ़ाना है तो फुल फैट मिल्क लें

Source: Thehealthsite

आलू

आलू वेट गेन के लिए अच्छा ऑप्शन है, रोज एक कप उबले हुए आलू जरूर खाएं।

Source: Thehealthsite

ड्राई फ्रूट्स

रोजाना रात भर पानी में भीगे ड्राई फ्रूट्स नाश्ते में लें आपका वजन जल्दी गेन होगा।

Source: Thehealthsite

फुल फैट दही

हेल्दी फैट होने के साथ-साथ यह प्रोटीन व कैल्शियम का भी अच्छा स्रोत है।

Source: Thehealthsite

चावल

यदि आपको वजन बढ़ाना है, तो आप दिन में एक बार चावल जरूर खाएं।

Source: Thehealthsite

काला चना

बच्चों के लिए काला बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि काले चने में आयरन होता है। आप चाहें तो बच्चों को इसकी टिक्की बनाकर भी खिला सकते और चाहे तो रोटी या पराठे के साथ भी खिला सकते हैं। काला चना बच्चों को सूखी खांसी और वायरल जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करता है। काले चने में फाइबर की मात्रा होती है।

Source: Thehealthsite

अंडे

गर्मियों में अंडे गर्म होते हैं, लेकिन अगर आपको वेट जल्दी गेन करना है तो आप रोज दो अंडे खा सकते हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शिवलिंग से प्रेरित ये 10 नाम जो बच्चे पर रखेंगे महादेव की कृपा

अगली वेब स्टोरी