आईपीएल के दौरान बहुत दर्द में थे धोनी, मैच खत्म होते ही कराया घुटने का ऑपरेशन

खबरों के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने का ऑपरेशन मुंबई के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक हो चुका है, ऑपरेशन के बाद धोनी ठीक हैं और महीने तक के पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।

02 Jun, 2023

Mukesh Sharma

दर्द में थे धोनी

आईपीएल के दौरान धोनी के घुटने में दर्द था और फिर भी उन्होंने अपनी टीम को पूरा सपोर्ट किया।

Source: Thehealthsite

मैच के दौरान लंगड़ाते दिखे

कीपिंग और बैटिंग के दौरान रनिंग करते समय भी धोनी काफी बार लंगड़ाते हुए दिख रहे थे

Source: Thehealthsite

पूरा सीजन खेला पट्टी बांधकर

उनके बाएं घुटने पर पर पट्टी बंधी हुई थी और उन्होंने आईपीएल का पूरा सीजन पट्टी के साथ ही खेला है।

Source: Thehealthsite

आईपीएल खत्म होते ही सर्जरी

महेंद्र सिंह धोनी दर्द से काफी परेशान थे और चेन्नई को जीत दिलाते ही तुरंत उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई।

Source: Thehealthsite

कोकिलाबेन अस्पताल में सर्जरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुए और उनके साथ साक्षी धोनी भी मौजूद थीं

Source: Thehealthsite

अभी कैसी है धोनी की सेहत

खबरों के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने सर्जरी के बाद एमएस धोनी से बात की हैं और धोनी अब ठीक हैं

Source: Thehealthsite

जल्दी ही चलने-फिरने लगेंगे धोनी

एक दो दिन बाद धोनी को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, जिसके बाद वे कुछ दिन घर पर रेस्ट करके रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।

Source: Thehealthsite

संन्यास ले सकते हैं धोनी

आईपीएल खत्म होने के बाद धोनी खुद कह चुके हैं कि अब उनके संन्यास का समय अच्छा रहेगा

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शिवलिंग से प्रेरित ये 10 नाम जो बच्चे पर रखेंगे महादेव की कृपा

अगली वेब स्टोरी