खबरों के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने का ऑपरेशन मुंबई के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक हो चुका है, ऑपरेशन के बाद धोनी ठीक हैं और महीने तक के पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।
02 Jun, 2023
आईपीएल के दौरान धोनी के घुटने में दर्द था और फिर भी उन्होंने अपनी टीम को पूरा सपोर्ट किया।
Source: Thehealthsiteकीपिंग और बैटिंग के दौरान रनिंग करते समय भी धोनी काफी बार लंगड़ाते हुए दिख रहे थे
Source: Thehealthsiteउनके बाएं घुटने पर पर पट्टी बंधी हुई थी और उन्होंने आईपीएल का पूरा सीजन पट्टी के साथ ही खेला है।
Source: Thehealthsiteमहेंद्र सिंह धोनी दर्द से काफी परेशान थे और चेन्नई को जीत दिलाते ही तुरंत उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई।
Source: Thehealthsiteरिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुए और उनके साथ साक्षी धोनी भी मौजूद थीं
Source: Thehealthsiteखबरों के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने सर्जरी के बाद एमएस धोनी से बात की हैं और धोनी अब ठीक हैं
Source: Thehealthsiteएक दो दिन बाद धोनी को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, जिसके बाद वे कुछ दिन घर पर रेस्ट करके रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।
Source: Thehealthsiteआईपीएल खत्म होने के बाद धोनी खुद कह चुके हैं कि अब उनके संन्यास का समय अच्छा रहेगा
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!