Weight Loss के लिए कम कैलोरी वाले स्नैक्स

वेट लॉस के लिए कर डाइटिंग कर रहे हैं तो खाएं ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स।

03 Feb, 2023

Sadhna Tiwari

वेट लॉस के लिए क्या खाएं

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो केवल फल-सब्जियों का सलाद खाने की जरूरत नहीं।

Source: Thehealthsite

आसानी से तैयार होते हैं ये स्नैक्स

इन हेल्दी नाश्ते की खासियत यह है कि ये सभी घर में आसानी से मिल जाते हैं और इन्हें बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

Source: Thehealthsite

वजन बढ़ने नहीं देंगे ये फूड्स

कच्चे फल-सब्जियों के साथ-साथ ये लो कैलोरी स्नैक्स भी आपकी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Source: Thehealthsite

मखाना

प्रोटीन से भरपूर मखाने का स्वाद घी, नमक, काली मिर्च के साथ बढ़ जाता है। मखाने दिन में किसी भी समय खाए जा सकते हैं।

Source: Thehealthsite

चना मसाला

भिगोए हुए या भूने हुए चनों में थोड़ा-सा घी,चाट मसाला और नमक मिलाएं और मिड मॉर्निंग स्नैक या शाम की चाय के साथ खाएं।

Source: Thehealthsite

स्प्राउट्स

चने, मूंग और मूंगफली जैसे अनाजों को भिगोकर उन्हें अंकुरित होने के लिए रखें। फिर इन स्प्राउट्स को नींबू-नमक के साथ खाएं।

Source: Thehealthsite

chana

Source: Thehealthsite

ड्राई फ्रूट्स

काजू, बादाम, अखरोट और मूंगफली जैसे सूखे मेवे एक हेल्दी वेट लॉस फूड हैं जिन्हें कभी भी खाया जा सकता है।

Source: Thehealthsite

हरी मूंग की भेल

भिगोई हुई हरी मूंग को प्याज, मिर्च, टमाटर और नमक के साथ मिक्स करें और इस रिफ्रेशिंग भेल का लुत्फ उठाएं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: वजन कम करने के लिए करें ये 10 योगासन

अगली वेब स्टोरी