अदा शर्मा कैसे दिखती हैं इतनी यंग और फिट, सीक्रेट्स जान कहेंगे ये तो है बहुत 'इज़ी'

अपनी फिटनेस और हेल्दी स्किन के लिए अदा शर्मा एक हेल्दी डेली रूटीन फॉलो करती हैं।

08 May, 2023

Sadhna Tiwari

यंग और ब्यूटीफुल हैं अदा

30 साल की अभिनेत्री अदा शर्मा 17-18 साल की लड़कियों जैसी दिखती हैं।

Source: Thehealthsite

चेहरे पर है हेल्दी ग्लो

अदा की फिटनेस के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में होते हैं। अदा अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं।

Source: Thehealthsite

रोज करती हैं डांस

बता दें कि अदा शर्मा एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर हैं और वह नियमित नृत्य की प्रैक्टिस भी करती हैं।

Source: Thehealthsite

नियमित करती हैं वर्कआउट

फिट रहने के लिए अदा रोज वर्कआउट भी करती हैं।

Source: Thehealthsite

योग करना है पसंद

रोजाना योग का अभ्यास करती हैं अदा और खुद को मेंटली और फिजिकली फिट बनाने का काम करती हैं।

Source: Thehealthsite

रनिंग करती हैं रोज

अभिनेत्री रोजाना रनिंग भी करती हैं। यह उन्हें फिट बनने में मदद करता है।

Source: Thehealthsite

खाली पेट पीती हैं गर्म पानी

सुबह उठते ही अदा शर्मा गर्म पानी पीती हैं। यह बॉडी डिटॉक्स में मदद करता है।

Source: Thehealthsite

साउथ इंडियन फूड्स हैं पसंद

डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं अदा। उन्हें घर का खाना पसंद है। इसी तरह वे स्टीम्ड और फर्मेंटेड चीजों से तैयार होने वाला दक्षिण भारतीय स्टाइल का खाना भी खूब खाती हैं।

Source: Thehealthsite

समय पर सोना-जागना है रूटीन

दिन में 7-8 घंटे की नींद भी अदा शर्मा की फिटनेस का एक सीक्रेट है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: इन 10 गलतियों की वजह से वेट लॉस में आ सकती है रुकावट

अगली वेब स्टोरी