Yoga for Asthma : अस्थमा रोगी करें ये 6 एक्सरसाइज

अस्थमा मरीजों के लिए योगासन का काफी महत्व होता है। आइए जानते हैं अस्थमा मरीजों के लिए कुछ फायदेमंद योग-

31 Mar, 2023

Kishori Mishra

पूर्वोत्तानासन ( Purvottanasana )

अस्थमा रोगियों के लिए पूर्वोत्तानासन काफी प्रभावी है। अस्थमा की परेशानियां जैसे खांसी, सांस लेने में परेशानी इत्यादि को दूर कर सकता है।

Source: Thehealthsite

अर्ध मत्स्येन्द्रासन ( Ardha Matsyendrasana )

अस्थमा रोगियों के लिए अर्ध मत्स्येन्द्रासन योग भी काफी प्रभावशाली होता है। इस योग की मदद से श्वसन तंत्र को मजबूत किया जा सकता है।

Source: Thehealthsite

सुखासन ( Sukhasana )

अस्थमा की समस्याओं को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से सुखासन का अभ्यास करें। इससे अस्थमा रोगियों को काफी लाभ मिलेगा।

Source: Thehealthsite

सेतु बंधासन ( Setu Bandhasana )

सेतु बंधासन योग के अभ्यास से अस्थमा रोगियों की कई परेशानियों को दूर करने में मदद मिल सकती है।

Source: Thehealthsite

भुजंगासन ( Bhujangasana )

भुजंगासन का अभ्यास करने से आप अस्थमा की परेशानियों को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। इससे आपकी श्वसंत्र तंत्रिकाएं मजबूत होती हैं।

Source: Thehealthsite

उपविष्ठ कोणासन ( Upavistha Konasana )

नियमित रूप से उपविष्ठ कोणासन का अभ्यास करने से अस्थमा की परेशानियां काफी हद तक दूर रहती हैं। इससे सांस लेने में होने वाली परेशानियों से आराम मिलता है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: दिमाग तेज करने वाली बेस्ट आयुर्वेदिक औषधियां

अगली वेब स्टोरी