जीभ पर ये लक्षण देते हैं विटामिन डी की कमी का संकेत

शरीर में विटामिन डी की कमी होना कई गंभीर स्थितियां पैदा कर सकता है, इसलिए समय रहते इसकी पहचान कर लेना बहुत जरूरी है।

12 Apr, 2023

Mukesh Sharma

जीभ पर लक्षण

यदि आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो गई है, तो जीभ पर भी कुछ लक्षण देखे जा सकते हैं।

Source: Thehealthsite

जलन महसूस होना

विटामिन डी की कमी के कारण बर्निंग माउथ सिंड्रोम हो जाता है, जिससे जीभ पर भी जलन होने लगती है।

Source: Thehealthsite

कड़वा स्वाद आना

यदि आपको मुंह में अजीब सा या कड़वा स्वाद महसूस हो रहा है, तो यह भी विटामिन डी की कमी का संकेत हो सकता है।

Source: Thehealthsite

जीभ में सूखापन

विटामिन डी की कमी के कारण होने वाले बर्निंग माउथ सिंड्रोम से जीभ में अजीब सी ड्राईनेस भी रहने लगती है।

Source: Thehealthsite

दर्द लगातार बढ़ना

जीभ में हो रही जलन व दर्द यदि लगातार बढ़ रहे हैं, तो यह भी बर्निंग माउथ सिंड्रोम का संकेत है जो आमतौर पर विटामिन डी की कमी के कारण होता है।

Source: Thehealthsite

जीभ पर छाले

बर्निंग माउथ सिंड्रोम के कारण कई बार जीभ पर छाले भी पड़ने लग जाते हैं, जो काफी दर्दनाक स्थिति बन जाती है।

Source: Thehealthsite

मुंह के अन्य हिस्सों में लक्षण

विटामिन डी की कमी के कारण हुए बर्निंग माउथ सिंड्रोम के लक्षण सिर्फ जीभ ही नहीं बल्कि मुंह के अंदर अन्य हिस्सों में भी पैदा हो सकते हैं।

Source: Thehealthsite

इग्नोर न करें ये लक्षण

यदि आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो इन्हें भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Exercise for Eye Tiredness : आंखों की थकान दूर करे ये एक्सरसाइज

अगली वेब स्टोरी