शरीर में विटामिन डी की कमी होना कई गंभीर स्थितियां पैदा कर सकता है, इसलिए समय रहते इसकी पहचान कर लेना बहुत जरूरी है।
12 Apr, 2023
यदि आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो गई है, तो जीभ पर भी कुछ लक्षण देखे जा सकते हैं।
Source: Thehealthsiteविटामिन डी की कमी के कारण बर्निंग माउथ सिंड्रोम हो जाता है, जिससे जीभ पर भी जलन होने लगती है।
Source: Thehealthsiteयदि आपको मुंह में अजीब सा या कड़वा स्वाद महसूस हो रहा है, तो यह भी विटामिन डी की कमी का संकेत हो सकता है।
Source: Thehealthsiteविटामिन डी की कमी के कारण होने वाले बर्निंग माउथ सिंड्रोम से जीभ में अजीब सी ड्राईनेस भी रहने लगती है।
Source: Thehealthsiteजीभ में हो रही जलन व दर्द यदि लगातार बढ़ रहे हैं, तो यह भी बर्निंग माउथ सिंड्रोम का संकेत है जो आमतौर पर विटामिन डी की कमी के कारण होता है।
Source: Thehealthsiteबर्निंग माउथ सिंड्रोम के कारण कई बार जीभ पर छाले भी पड़ने लग जाते हैं, जो काफी दर्दनाक स्थिति बन जाती है।
Source: Thehealthsiteविटामिन डी की कमी के कारण हुए बर्निंग माउथ सिंड्रोम के लक्षण सिर्फ जीभ ही नहीं बल्कि मुंह के अंदर अन्य हिस्सों में भी पैदा हो सकते हैं।
Source: Thehealthsiteयदि आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो इन्हें भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!