5 Step से मिनट में चेक करें अपना ब्लड शुगर

अगर आपको डायबिटीज है तो आपके लिए अपना ब्लड शुगर लेवल चेक करना बहुत ही जरूरी है।

18 May, 2023

Jitendra Gupta

ग्लूको मीटर

जिस मशीन से ब्लड शुगर चेक किया जाता है उसे continuous glucose monitor कहते हैं।

Source: Thehealthsite

खाने से पहले

सुबह खाली पेट, जिसे फास्टिंग ब्लड शुगर भी कहते हैं 80 से 130 mg/dL तक होना जरूरी है।

Source: Thehealthsite

खाने के बाद

खाना खाने के दो घंटे बाद आपका ब्लड शुगर लेवल 180 mg/dL से ऊपर नहीं होना चाहिए।

Source: Thehealthsite

कैसे चेक करें

मशीन से ब्लड शुगर चेक करते वक्त आपको इन 5 स्टेप्स को ध्यान में रखना चाहिए, जो सटीक परिणाम बताने में मदद करेंगे।

Source: Thehealthsite

स्टेप-1

ब्लड शुगर चेक करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। हाथों पर गंदगी से रीडिंग गलत आने का खतरा होता है।

Source: Thehealthsite

स्टेप-2

अब आपको अपने ग्लूको मीटर में टेस्ट वाली स्ट्रिप डालनी है।

Source: Thehealthsite

स्टेप-3

टेस्ट किट के साथ मिली लांसेट की सुई को अब अपनी उंगली की ऊपरी सतह पर पिंच करें।

Source: Thehealthsite

स्टेप-4

अब जहां से खून की बूंद निकली है उस जगह को टेस्ट स्ट्रिप के पास लाएं और छुआएं।

Source: Thehealthsite

स्टेप-5

बस अब आपके ब्लड शुगर लेवल की सही जानकारी आपके सामने ग्लूको मीटर पर दिखाई देगी।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!