Periods Pain: दर्द की वजह से पीरियड्स में सो नहीं पातीं तो करें ये 9 टिप्स फॉलो, मिलेगी आराम की नींद

पीरियड्स में अगर दर्द और थकान की वजह से आपको सो पाने में दिक्कत होती है तो ट्राई करें ये टिप्स।

31 May, 2023

Sadhna Tiwari

क्या पीरियड्स में दर्द से सो नहीं पातीं आप?

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को ठीक तरह से सो पाने में दिक्कत होती है। जिसकी वजह से उन्हें दिनभर थकान और कमजोरी महसूस होती है।

Source: Thehealthsite

टाइम सेट करें

सोने-जागने का समय तय करें और उसी शेड्यूल को फॉलो करें। पीरियड्स के दौरान और समय पर सोने और समय पर जागने से आराम महसूस होगा।

Source: Thehealthsite

ऐसे कपड़े पहनें

हल्के, आरामदायक, ढीले-ढाले और कॉटन से बने कपड़े पहने। इससे रात में सोते समय आराम महसूस होगा और आपको कम तकलीफ होगी।

Source: Thehealthsite

आरामदायक बिस्तर पर सोएं

अपने बिस्तर को सॉफ्ट, साफ और आरामदायक रखें। इसी तरह कमरे को भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें। इससे नींद आएंगी और आपको आराम मिलेगा।

Source: Thehealthsite

मेडिटेशन करें

तनाव को कंट्रोल करने से भी नींद की क्वालिटी बेहतर होती है। सोने से पहले ब्रीदिंग एक्सरसाइज या मेडिटेशन करें।

Source: Thehealthsite

हॉट वॉटर बैग करें यूज़

पीरियड्स के दौरान गर्म पानी के बैग से सेंक लें। हीट थेरेपी से दर्द और तकलीफ से आराम होता है।

Source: Thehealthsite

सही पैड चुनें

पीरियड्स के दौरान अच्छी क्वालिटी के पैड, मेंस्ट्रुअल कप चुनें। इसी तरह अंडरवेयर भी ऐसे चुनें जो आपके लिए आरामदायक महसूस हों। इससे सही तरीके से सो पाने में आसानी होगी।

Source: Thehealthsite

गर्म पानी से नहाएं

सोने से पहले हल्के गर्म पानी से नहाएं। इससे ना केवल दर्द और थकान कम होगा बल्कि, तनाव से भी राहत मिलेगी।

Source: Thehealthsite

पानी पीएं

शरीर में पानी की कमी से पेट फूलने जैसी समस्याएं होती हैं। वहीं, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से पेट की गैस कम होती है और तनाव भी कम होता है।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शिवलिंग से प्रेरित ये 10 नाम जो बच्चे पर रखेंगे महादेव की कृपा

अगली वेब स्टोरी