बार-बार पेशाब आना कई बीमारियों का भी संकेत हो सकता है, देखें अगली स्लाइड्स..
27 Sep, 2023
बार बार पेशाब आना एक ऐसी समस्या है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। खासकर बुजुर्ग ये मानते हैं कि बार बार पेशाब आना बढ़ती उम्र की एक आम समस्या है। जबकि ये पूरा सच नहीं है।
Source: Thehealthsiteजो लोग अधिक मात्रा में पानी पीते हैं उनको यूरिन भी ज्यादा मात्रा में बनता है। लेकिन कुछ लोग ज्यादा पानी न पीने के बावजूद भी कई बार यूरिन पास करते हैं जिसका प्रमुख कारण व्यक्ति का उसके ब्लैडर पर कंट्रोल न रहना है।
Source: Thehealthsiteबार-बार पेशाब आना एक ऐसी समस्या है जिसे समय रहते ठीक न किया जाए तो ये आपके रोजमर्रा के जीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है।
Source: Thehealthsiteइसके साथ ही बार बार पेशाब आने की कई और वजहें भी हो सकती हैं। कुछ बीमारियों के कारण भी बार बार पेशाब की समस्या का सामना करना पड़ता है।
Source: Thehealthsiteटाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज भी बार बार पेशाब जाने का कारण बनती है। यदि आप 1 दिन में 5 से 7 बार पेशाब करने जा रहे हैं तो ये डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
Source: Thehealthsiteबार बार पेशाब जाना पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने के कारण भी हो सकता है। आमतौर पर 50 साल उम्र के बाद के पुरुषों में ये समस्या देखने को मिलती है।
Source: Thehealthsiteकिडनी स्टोन या गुर्दे में पथरी होना भी बार बार पेशाब जाने का एक कारण हो सकता है। किडनी स्टोन बनने की मुख्य वजह कम मात्रा में पानी पीना है।
Source: Thehealthsiteये एक ऐसी कंडीशन है जिसमें बार बार पेशाब जाने की समस्या रहती है। जिससे आपको दिनभर के क्रियाकलापों में परेशानी होती है। ओवरएक्टिव ब्लैडर में आपको दिन में कई बार पेशाब आने की फीलिंग होती है।
Source: Thehealthsiteयू.टी.आई. एक ऐसी समस्या है जो आमतौर पर महिलाओं में देखी जाती है। ऐसे तो यू.टी.आई. एक आम बीमारी है लेकिन इलाज न होने पर ये मूत्रमार्ग के साथ किडनी को भी प्रभावित कर सकती है। इससे प्रभावित व्यक्ति को बार बार पेशाब लगता है।
Source: Thehealthsiteगर्भधारण के बाद महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं जिसमें बार बार पेशाब आना भी एक समस्या है। गर्भावस्था में HcG और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन अधिक मात्रा में बनने लगते हैं, जो बार बार पेशाब का कारण बनते हैं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!