बॉलीवुड के फेमस सितारे और उनकी अजीबोगरीब बीमारियां

बॉलीवुड के वे जाने माने चेहरे जिनके दुनियाभर में फैन हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं इनकी हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में।

27 Apr, 2023

Mukesh Sharma

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन क्रोनिक सबड्यूरल हीमेटोमा नामक बीमारी से ग्रस्त रह चुके हैं।

Source: Thehealthsite

सलमान खान

एक्टर सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी से डायग्नोज्ड हो चुके हैं, जिससे जबड़े में तेज दर्द होता है।

Source: Thehealthsite

शाहरुख खान

किंग खान को हाथ और पीठ के तेज दर्द से पीड़ित होने के कारण उन्हें कई बार सर्जरी करवानी पड़ी

Source: Thehealthsite

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक मायस्थीनिया ग्रेविस, मसल डिस्फंक्शनल डिसऑर्डर से डायग्नोज्ड हो चुके हैं।

Source: Thehealthsite

रजनीकांत

साउथ फिल्मों के लिविंग लीजेंड एक्टर रजनीकांत ब्रोंकाइटिस से पीड़ित रह चुके हैं।

Source: Thehealthsite

सोनम कपूर

एक्टर अनिल कपूर के बेटी सोनम कपूर जुवेनाइल डायबिटीज नामक बीमारी से पीड़ित हैं।

Source: Thehealthsite

सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे मायोसाइटिस से ग्रसित हैं, जो एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है।

Source: Thehealthsite

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण डिप्रेशन से पीड़ित रह चुकी हैं, जिस दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना किया।

Source: Thehealthsite

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने बताया था कि वे एंग्जायटी से ग्रसित रह चुकी हैं और इसके बारे में सबको बात करनी चाहिए।

Source: Thehealthsite

वरुण धवन

एक्टर वरुण धवन ने बताया था कि वे वेस्टिब्यूलर हाइपोफंक्शन से ग्रसित हैं, जिस कारण उन्हें बेचैनी और चक्कर जैसी समस्याएं होती हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शिवलिंग से प्रेरित ये 10 नाम जो बच्चे पर रखेंगे महादेव की कृपा

अगली वेब स्टोरी