चीन, अमेरिका समेत दुनिया भर के कई देश एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में है। इस बार ओमीक्रोन सब वेरिएंट BF.7 ने तबाही मचाई है.
23 Dec, 2022
भारत में भी ओमीक्रोन के सबसे घातक सब वेरिएंट BF.7 का पता चला है। इस वेरिएंट के 2-2 मामले गुजरात और उड़ीसा में मिले हैं।
Source: ThehealthsiteBF.7 ओमीक्रोन के BF.5 वेरिएंट की उप वंशावली है, जो अत्यधिक संक्रामक है और यह काफी कम समय में शरीर में जाकर अपना असर दिखाने लगता है।
Source: ThehealthsiteBF.7 वेरिएंट में दोबारा संक्रमण पैदा करने की क्षमता पाई गई है, यहां तक कि वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।
Source: Thehealthsiteजर्नल 'सेल होस्ट एंड माइक्रोब' में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, BF.7 वेरिएंट वैक्सीनेशन से एंटीबॉडी वायरस के खिलाफ पर्याप्त प्रभावी नहीं है।
Source: Thehealthsiteकोरोना के इस नए वेरिएंट के लक्षणों की बात करें तो इसमें बुखार गले में खराश, नाक बहना और खांसी शामिल है।
Source: ThehealthsiteBF.7 वेरिएंट से संक्रमित होने वाले कुछ पेशेंट में दस्त उल्टी और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
Source: Thehealthsiteअगर किसी व्यक्ति को BF.7 वेरिएंट के लक्षण महसूस होते हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह और जांच करानी चाहिए।
Source: Thehealthsiteएहतियात के तौर पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना और इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें।
Source: Thehealthsiteकेंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!