Common disease in men: पुरुषों के शरीर में भी कई ऐसी बीमारियों हो जाती हैं, जिनका जल्द से जल्द निदान और इलाज करना जरूरी होता है।
18 May, 2023
डिप्रेशन समेत कई ऐसी मानसिक बीमारियां हैं, जिनके लक्षण महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में होते हैं।
Source: Thehealthsiteस्मोकिंग जैसे कई ऐसे कई कारक हैं, जिनके कारण पुरुषों में लंग कैंसर के मामले ज्यादा पाए जाते हैं।
Source: Thehealthsiteपुरुष अधिक संख्या में स्मोकिंग व धूल-मिट्टी से भरे काम करते हैं और इस कारण से उनमें सांस से जुड़े रोग अधिक पाए जाते हैं।
Source: Thehealthsiteमहिलाओं से ज्यादा किडनी स्टोन के मामले पुरुषों में देखे गए हैं, जो एक गंभीर विषय है।
Source: Thehealthsiteयह रोग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है, जिससे चलने, फिरने व अन्य कार्य करने में दिक्कत आने लगती है।
Source: Thehealthsiteमहिलाओं को तुलना में पुरुषों में गाउट के ज्यादा मामले देखा जाते हैं और यह एक काफी दर्दनाक स्थिति है।
Source: Thehealthsiteमेलेनोमा एक प्रकार का गंभीर स्किन कैंसर है, जिसकी जल्द से जल्द जांच व इलाज जरूरी होता है।
Source: Thehealthsiteमहिलाओं की तुलना में पुरुषों में ज्यादा ऑटिज्म के मामले देखे गए हैं और इन आंकड़ों को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!