खून में 'यूरिक एसिड' बढ़ाने वाले 7 फूड्स

गाउट यानि गठिया आपके खून में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर होती है, जिसके पीछे वजह है आपका खान-पान।

28 May, 2023

Jitendra Gupta

क्या होता है

जब आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो क्रिस्टल बनने शुरू हो जाते हैं, जिससे जोड़ों में सूजन और दर्द होता है।

Source: Thehealthsite

खराब फूड्स

कुछ फूड्स ऐसे है, जो आपके खून में यूरिक एसिड की मात्रा को बहुत तेजी से बढ़ाने का काम करते है, आइए जानते हैं।

Source: Thehealthsite

शुगर ड्रिंक्स

ज्यादा मात्रा में शुगर का सेवन यूरिक एसिड को बढ़ाने का काम करता है, इसलिए शुगर फूड्स का सेवन न करें।

Source: Thehealthsite

कार्न सिरप

कार्न सिरप बहुत तेजी से यूरिक एसिड बढ़ाने का काम करता है, आप सभी प्रकार के पैकेज्ड फूड्स से दूर रहे।

Source: Thehealthsite

शराब

भले ही सभी शराब में प्यूरीन की मात्रा ज्यादा न हो लेकिन अल्कोहल आपके गुर्दे को यूरिक एसिड को खत्म करने से रोकती है।

Source: Thehealthsite

मांस

अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन हैं तो जानवरों से बने उत्पाद और मांस खाने से बचें।

Source: Thehealthsite

जंगली मांस

बहुत से लोग अभी जंगली मांस खाना पसंद करते हैं, जो कि खून में बहुत तेजी से यूरिक एसिड बढ़ाने का काम करता है।

Source: Thehealthsite

रेड मीट

यूरिक एसिड की परेशानी वाले लोगों को भूलकर भी बीफ, मटन या फिर पोर्क नहीं खाना चाहिए, जो यूरिक एसिड को बढ़ाता है।

Source: Thehealthsite

खमीर

खमीर और खमीर से बने उत्पाद खून में जाकर बहुत तेजी से यूरिक एसिड बढ़ाने का काम करते हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शिवलिंग से प्रेरित ये 10 नाम जो बच्चे पर रखेंगे महादेव की कृपा

अगली वेब स्टोरी