मेडिटेशन कब और कैसे करना चाहिए?

मेडिटेशन करने से आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं मगर मेडिटेशन कब और कैसे करना है ये समझना जरूरी होता है.

06 Oct, 2022

Atul Modi

मेडिटेशन करने का सही तरीका क्या है?

मेडिटेशन यानि की ध्यान करने के लिए फोकस की जरूरत होती है. इससे ना सिर्फ जीवन के उद्देश्यों की समझ विकसित होती है बल्कि तनाव भी दूर होता है. फोकस ना टूटे इसका भी ख्याल रखना जरूरी है.

Source: Thehealthsite

मेडिटेशन क्यों करना चाहिए?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक मेडिटेशन का चलन हजारों सालों से चला आ रहा है. शुरूआती दौर में लोग अपने जीवन का रहस्य और गहरी समझ बढ़ाने के लिए ध्यान किया करते थे, लेकिन अब स्ट्रेस और खुद को रिलैक्स रखने के लिए मेडिटेशन किया जाता है.

Source: Thehealthsite

मेडिटेशन (ध्यान) कैसे करें?

मेडिटेशन करना उन लोगों के लिए ज्यादा चैलेंजिंग है, जिनका दिमाग ज्यादा सक्रिय रहता है. ऐसी स्थिति में फोकस ना टूटने का भी ख्याल रखना महत्वपूर्ण है. क्योंकि, मेडिटेशन करते वक्त अधिकतर लोगों का फोकस नहीं बन पाता.

Source: Thehealthsite

सुबह करें ध्यान

ध्यान करने का वक्त सुबह का सबसे अच्छा माना गया, इस समय फोकस नहीं टूटता. ध्यान करने के लिए किसी शांतिपूर्ण माहौल को खोजने की कोशिश करें.

Source: Thehealthsite

मंत्र का जप करें

जब भी मेडिटेशन (ध्यान) करें, तो किसी मंत्र या ॐ का जप जरूर करें. ध्यान करते वक्त इयरफोन की मदद ले सकते हैं.

Source: Thehealthsite

योग के बाद करें ध्यान

योग करने के बाद ध्यान करेंगे तो दिमाग शांत रहेगा. ध्यान भी नहीं भटकेगा.

Source: Thehealthsite

आहार अच्छा लें

अगर आप योग और ध्यान करते हैं तो नॉनवेज और ऑयली खाना खाने से पहरेज करें, हेल्दी खाने की तरफ ध्यान दें.

Source: Thehealthsite

सकारात्मक रहें

ध्यान के लिए मन में सकारात्मकता जरूरी है, इसलिए दिनभर की क्रियाकलापों पर ध्यान रखें. हर रोज ध्यान करने के लिए अपने समय को जरुर निर्धारित करें.

Source: Thehealthsite

मेडिटेशन के फायदे

मेडिटेशन के दौरान इंसान को शांति और संतुलन को महसूस होता है. जिससे न सिर्फ मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर फायदा होता है.

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शिवलिंग से प्रेरित ये 10 नाम जो बच्चे पर रखेंगे महादेव की कृपा

अगली वेब स्टोरी