Honey skin Benefits : शहद के 9 स्किन बेनेफिट्स

शहद खाना जितना फायदेमंद माना जाता है उतना ही स्किन पर लगाना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। कैसे, आइए जानते हैं।

31 Jan, 2023

Jitendra Gupta

होंठ के लिए

होंठों को सॉफ्ट बनाने के लिए एक चम्मच में चीनी और शहद मिलाकर लगाएं। 20 मिनट धो लें और पाएं गुलाबी होंठ।

Source: Thehealthsite

गोरी स्किन

चेहरे पर शहद, स्किन से डेड सेल्स को निकालता है और आपके चेहरे को निखारने का काम करता है। इसके लिए मानुका शहद इस्तेमाल करें।

Source: Thehealthsite

एक्ने के लिए

शहद में एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन से इंफेक्शन को खत्म करते हैं और मुंहासों को आने से रोकते हैं। 10 मिनट लगकार चेहरे को धो लें।

Source: Thehealthsite

फाइन लाइन्स

आप शहद, पपीता, दही को मिलाकर फेस मास्क बना लें और आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगा लें। ये स्किन को टाइट बनाएगा और लाइन्स खत्म करेगा।

Source: Thehealthsite

सॉफ्ट स्किन

आप कोको और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये स्किन को सॉफ्ट बनाएगा।

Source: Thehealthsite

ग्लोंइग स्किन

खीरे और नींबू के रस की प्यूरी बनाकर उसमें आधा चम्मच शहद डालकर फ्रीज में जमा दें और जमने के बाद 5 से 10 मिनट तक मसाज करें।

Source: Thehealthsite

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए 1 केले को मैश करें और उसमें 1 चम्मच बेसन के साथ शहद मिलकर 2 मिनट के लिए लगा लें। 20 मिनट बाद धो लें।

Source: Thehealthsite

स्किन टोन

सेब के छिलके के पाउडर में एक चम्मच शहद और गुलाब जल मिलकर पेस्ट को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। ये स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

Source: Thehealthsite

डेड स्किन

संतरे के छिलके के पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। साफ पानी से चेहरे को धो लें और देखें कमाल।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Kriti Sanon Fitness Routine: खुद को ऐसे फिट रखती हैं कृति सेनन

अगली वेब स्टोरी