शहद खाना जितना फायदेमंद माना जाता है उतना ही स्किन पर लगाना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। कैसे, आइए जानते हैं।
31 Jan, 2023
होंठों को सॉफ्ट बनाने के लिए एक चम्मच में चीनी और शहद मिलाकर लगाएं। 20 मिनट धो लें और पाएं गुलाबी होंठ।
Source: Thehealthsiteचेहरे पर शहद, स्किन से डेड सेल्स को निकालता है और आपके चेहरे को निखारने का काम करता है। इसके लिए मानुका शहद इस्तेमाल करें।
Source: Thehealthsiteशहद में एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन से इंफेक्शन को खत्म करते हैं और मुंहासों को आने से रोकते हैं। 10 मिनट लगकार चेहरे को धो लें।
Source: Thehealthsiteआप शहद, पपीता, दही को मिलाकर फेस मास्क बना लें और आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगा लें। ये स्किन को टाइट बनाएगा और लाइन्स खत्म करेगा।
Source: Thehealthsiteआप कोको और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये स्किन को सॉफ्ट बनाएगा।
Source: Thehealthsiteखीरे और नींबू के रस की प्यूरी बनाकर उसमें आधा चम्मच शहद डालकर फ्रीज में जमा दें और जमने के बाद 5 से 10 मिनट तक मसाज करें।
Source: Thehealthsiteड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए 1 केले को मैश करें और उसमें 1 चम्मच बेसन के साथ शहद मिलकर 2 मिनट के लिए लगा लें। 20 मिनट बाद धो लें।
Source: Thehealthsiteसेब के छिलके के पाउडर में एक चम्मच शहद और गुलाब जल मिलकर पेस्ट को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। ये स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
Source: Thehealthsiteसंतरे के छिलके के पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। साफ पानी से चेहरे को धो लें और देखें कमाल।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!