स्किन और बालों के लिए शिकाकाई के फायदे

शिकाकाई का इस्तेमाल आपके बालों और स्किन दोनों के लिए काफी फायदेमंद रहता है। चलिए जानते हैं इसके इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे।

19 May, 2023

Mukesh Sharma

पिंपल का इलाज

शिकाकाई में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन पर होने वाले पिंपल्स का इलाज करने में मदद कर सकते हैं।

Source: Thehealthsite

एजिंग के लक्षण कम करे

त्वचा में बढ़ते झुर्रियों व झाइयों आदि को कम करने में भी शिकाकाई काफी मदद कर सकता है।

Source: Thehealthsite

नेचुरल निखार लाए

यदि आप अपनी स्किन का खोया हुआ नेचुरल निखार वापस पाना चाहते हैं, तो शिकाकाई आपके काम आ सकता है।

Source: Thehealthsite

सूजन कम करे

शिकाकाई में स्किन की सूजन कम करने वाले गुण भी पाए जाते हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं।

Source: Thehealthsite

बालों को लंबा व घना बनाए

यदि आप लंबे और घने बाल चाहती हैं, तो आपको हफ्ते में कम से कम दो बार शिकाकाई का दही का साथ मसाज करना चाहिए।

Source: Thehealthsite

बाल झड़ना रोके

बालों को झड़ने यानी हेयर फॉल को रोकने के लिए भी शिकाकाई को काफी कारगर माना गया है।

Source: Thehealthsite

डैंड्रफ दूर करे

जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या है, वे शिकाकाई की मदद से स्थिति का घर पर ही इलाज कर सकते हैं।

Source: Thehealthsite

बालों को मुलायम बनाए

यदि आपके बालों में रूखापन आ गया है, तो शिकाकाई और ऑलिव ऑयल की मदद से बालों को मुलायम बना सकते हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!