शिकाकाई का इस्तेमाल आपके बालों और स्किन दोनों के लिए काफी फायदेमंद रहता है। चलिए जानते हैं इसके इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे।
19 May, 2023
शिकाकाई में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन पर होने वाले पिंपल्स का इलाज करने में मदद कर सकते हैं।
Source: Thehealthsiteत्वचा में बढ़ते झुर्रियों व झाइयों आदि को कम करने में भी शिकाकाई काफी मदद कर सकता है।
Source: Thehealthsiteयदि आप अपनी स्किन का खोया हुआ नेचुरल निखार वापस पाना चाहते हैं, तो शिकाकाई आपके काम आ सकता है।
Source: Thehealthsiteशिकाकाई में स्किन की सूजन कम करने वाले गुण भी पाए जाते हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं।
Source: Thehealthsiteयदि आप लंबे और घने बाल चाहती हैं, तो आपको हफ्ते में कम से कम दो बार शिकाकाई का दही का साथ मसाज करना चाहिए।
Source: Thehealthsiteबालों को झड़ने यानी हेयर फॉल को रोकने के लिए भी शिकाकाई को काफी कारगर माना गया है।
Source: Thehealthsiteजिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या है, वे शिकाकाई की मदद से स्थिति का घर पर ही इलाज कर सकते हैं।
Source: Thehealthsiteयदि आपके बालों में रूखापन आ गया है, तो शिकाकाई और ऑलिव ऑयल की मदद से बालों को मुलायम बना सकते हैं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!