सारा अली खान अपनी बेदाग स्किन पाने के लिए किसी केमिकल प्रोडक्ट नहीं बल्कि नेचुरल तरीके अपनाती हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं उनकी स्किन का राज।
02 Jun, 2023
सारा अली खान को अपनी स्किन से बहुत प्यार है और इसलिए वे स्किन का खास ध्यान रखती हैं।
Source: Thehealthsiteअपनी स्किन को नेचुरल रखने के लिए सारा नेचुरल तरीके और घरेलू उपाय अपनाती हैं।
Source: Thehealthsiteसारा अली खान केमिकल प्रोडक्ट्स से खासतौर पर दूरी रखती हैं, इसलिए उनकी स्किन इनती नेचुरल है।
Source: Thehealthsiteचमकती स्किन पाने के लिए बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है और सारा यह इसका खास ध्यान रखती हैं।
Source: Thehealthsiteहेल्दी स्किन के लिए हेल्दी डाइट भी जरूरी है और इसलिए सारा अपने खाने में खूब फल व सब्जियां लेती हैं।
Source: Thehealthsiteएक इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि वे स्किन ड्राईनेस को दूर करने के लिए बटर को एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह यूज करती हैं।
Source: Thehealthsiteएक इंटरव्यू में सारा अली खान ने यह भी बताया था कि वे पपीपे के छिलके से बने फेस मास्क का इस्तेमाल भी करती हैं।
Source: Thehealthsiteस्किन को हेल्दी रखने के लिए पूरी नींद लेना भी जरूरी है और सारा अली खान हमेशा पूरी नींद लेती हैं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!