Nushratt Bharuccha Beauty: ब्यूटीफुल और बोल्ड नुसरत भरुचा की ग्लोइंग स्किन के 8 सीक्रेट्स

स्किन को हेल्दी रखने और स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए नुसरत क्या करती हैं पढ़ें यहां।

30 Apr, 2023

Sadhna Tiwari

क्लियर स्किन बढ़ाती है खूबसूरती

नुसरत भरूचा अपनी ऑफबीट फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी स्किन बहुत ही क्लियर है और उनके चेहरे पर हमेशा ग्लो दिखायी देता है।

Source: Thehealthsite

पीती हैं ढेर सारा पानी

हेल्दी स्किन का सबसे पहला रूल है हाइड्रेशन और नुसरत इस बात पर पूरा अमल करती हैं। नुसरत रोज ढेर सारा पानी पीती हैं।

Source: Thehealthsite

सन प्रोटेक्शन का रखती हैं ख्याल

पानी पीने से स्किन अंदर से निखरती है वहीं, स्किन को बाहर से प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन भी लगाती हैं नुसरत।

Source: Thehealthsite

रोज करती हैं कसरत

फिट बॉडी और हेल्दी स्किन के लिए नुसरत रोज वर्कआउट करती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और शरीर में जमा टॉक्सिंस भी बाहर निकल जाते हैं।

Source: Thehealthsite

इन 3 देसी चीजों पर करती हं भरोसा

त्वचा पर निखार के लिए नुसरत बेसन में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाती हैं और इससे स्किन की सफाई करती हैं।

Source: Thehealthsite

उठते ही करती हैं ये काम

सुबह उठते ही नुसरत अपने फेस को पानी से साफ करती हैं।

Source: Thehealthsite

विटामिन ई ऑयल करती हैं अप्लाई

विटामिन सी सीरम और विटामिन ई ऑयल भी नुसरत की स्किन केयर रूटीन का हिस्सा हैं।

Source: Thehealthsite

डार्क सर्कल्स से बचने के लिए करती हैं ये

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स से बचने के लिए वो आंखों पर ठंडे टी-बैग्स रखती हैं।

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Sweat Itching : पसीने की खुजली शांत करने के उपाय

अगली वेब स्टोरी