स्किन को हेल्दी रखने और स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए नुसरत क्या करती हैं पढ़ें यहां।
30 Apr, 2023
नुसरत भरूचा अपनी ऑफबीट फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी स्किन बहुत ही क्लियर है और उनके चेहरे पर हमेशा ग्लो दिखायी देता है।
Source: Thehealthsiteहेल्दी स्किन का सबसे पहला रूल है हाइड्रेशन और नुसरत इस बात पर पूरा अमल करती हैं। नुसरत रोज ढेर सारा पानी पीती हैं।
Source: Thehealthsiteपानी पीने से स्किन अंदर से निखरती है वहीं, स्किन को बाहर से प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन भी लगाती हैं नुसरत।
Source: Thehealthsiteफिट बॉडी और हेल्दी स्किन के लिए नुसरत रोज वर्कआउट करती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और शरीर में जमा टॉक्सिंस भी बाहर निकल जाते हैं।
Source: Thehealthsiteत्वचा पर निखार के लिए नुसरत बेसन में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाती हैं और इससे स्किन की सफाई करती हैं।
Source: Thehealthsiteसुबह उठते ही नुसरत अपने फेस को पानी से साफ करती हैं।
Source: Thehealthsiteविटामिन सी सीरम और विटामिन ई ऑयल भी नुसरत की स्किन केयर रूटीन का हिस्सा हैं।
Source: Thehealthsiteआंखों के नीचे डार्क सर्कल्स से बचने के लिए वो आंखों पर ठंडे टी-बैग्स रखती हैं।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!