दिमाग तेज करने वाली बेस्ट आयुर्वेदिक औषधियां

इन औषधियों का सेवन का मस्तिष्क की ताकत और याददाश्त को बढ़ाया जा सकता है। 

31 Mar, 2023

Atul Modi

तुलसी

तुलसी ना केवल एक औषधि है बल्कि इसका पारंपरिक महत्व भी है। यह ब्रेन हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छी औषधि है। 

Source: Thehealthsite

शंखपुष्पी

शंखपुष्पी याददाश्त बढ़ाने और ध्यान केंद्रित करने में काफी मददगार औषधि है। 

Source: Thehealthsite

ब्राह्मी

ब्राह्मी तनाव दूर करने और मस्तिष्क को शांति प्रदान करने के लिए जानी जाती है। 

Source: Thehealthsite

अश्वगंधा

अश्वगंधा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद है यह ब्रेन हेल्थ का टॉनिक है। 

Source: Thehealthsite

जिनसेंग

जिनसेंग भी अश्वगंधा की तरह बहुत ही फायदेमंद औषधि है जो मस्तिष्क के लिए बहुत फायदेमंद है। 

Source: Thehealthsite

लेमन बाम

लेमन बाम पुदीने की प्रजाति से आने वाली एक औषधि है, जो ब्रेन हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

Source: Thehealthsite

हल्दी

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। हल्दी न्यूरोलॉजिकल फ़ंक्शन और मानसिक तनाव को व्यवस्थित करते हैं। 

Source: Thehealthsite

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: रोज सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे

अगली वेब स्टोरी