नीम एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग कई बीमारियों के उपचार में किया जाता है। नीम की पत्ती चबाने के कई फायदे हैं।
23 Mar, 2023
रोजाना नीम के चार से पांच पत्तों को खाली पेट चबाना आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।
Source: Thehealthsiteडायबिटीज पेशेंट के लिए नीम की पत्ती बहुत फायदेमंद है इसे सुबह खाली पेट चबाने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।
Source: Thehealthsiteशोध में पाया गया है की नीम की पत्तियां पेट के अल्सर को ठीक करने में मदद करती है।
Source: Thehealthsiteनीम की पत्तियां डाइजेशन सिस्टम को भी सुधारने में काफी कारगर है।
Source: Thehealthsiteनीम की पत्तियां दांतों में जमा गंदगी को भी निकालने में काफी फायदेमंद है।
Source: Thehealthsiteनीम की पत्तियां मुंह से जुड़ी समस्याओं में भी कारगर है। यह मुंह से दुर्गंध को दूर करती है।
Source: Thehealthsiteनीम की पत्तियां चबाने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे मुंहासे और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है।
Source: Thehealthsiteपढ़ने के लिए धन्यवाद!