
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Surrogacy: आज कल ज्यादातर सेलेब्स सरोगेसी के जरिए माता-पिता बन रहे हैं। वहीं सरोगेसी की मांग भी ज़्यादा हो गई है, बच्चे की चाह में लोग इस इलाज का रुख कर रहे हैं। शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, शिप शेट्टी, करन जोहार, तुषार कपूर, एकता कपूर जैसे सेलेब्स भी सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। वहीं हाल ही में नयनतारा जुड़वा बच्चो की मां बनी हैं। सरोगेसी को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे। आज हम उनका जवाब देंगे। हम आपको बताएंगे की सरोगेसी क्या होत है, और ये कैसे होता है। इसके साथ ही कौन-से लोगों को इसे करवाने की जरूरत पड़ती है।
सरोगेसी दो तरह की होती हैं -
ट्रेडिशनल सरोगेसी
इसमें पिता या किसी और डोनर के शुक्राणु को सरोगेट मदर के अंडो में मिलाया जाता है और उसके बाद इसे सरोगेट मदर के यूटेरस में डाला जाता है। फिर वही महिला बच्चे को अपनी कोख में रखती है और उसे जीवन देती है। ऐसे में सरोगेट मदर या डोनर इसके बायोलॉजिकल माता-पिता होते हैं।
जेस्टेशनल सरोगेसी
ऐसे में सरोगेट मदर पैदा होने वाले बच्चे की बायोलॉजिकल मां नहीं होती। इसमें सरोगेट मदर के अंडो का प्रयोग नहीं किया जाता। इसमें मां के एग्स को पिता के स्पर्म को टेस्ट ट्यूब कराने के बाद सरोगेट मदर के यूटेरस में डाला जाता हैं।
बेल्स पाल्सी को (फेशियल पैरालिसिस) भी कहते है. यह सर्दियों में होने वाली ऐसी बीमारी है जो चेहरे की मांसपेशियों में सिकुड़न आ जाने से होती है. ये समस्या सिर्फ चेहरे पर ही होती है.
Stool related symptoms of liver damage: सुबह के समय टॉयलेट में दिखने वाले कुछ लक्षण सामान्य दिखते हैं, लेकिन कई बार लिवर डैमेज होने जैसी बीमारियों शुरुआती संकेत भी दे सकते हैं, जिन्हें गलती से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
Skin care tips: त्वचा के खोए निखार और सर्दियों के कारण डल हुई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें से एक के बारे में इस लेख में बताया गया है।
Vegetable for uric acid: कई ऐसी खास तरह की सब्जियां पाई जाती हैं, जो शरीर में यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने में आपकी काफी मदद कर सकती हैं। जानें किन सब्जियों का सेवन करने से यूरिक एसिड लेवल को कम करने में मदद मिलेगी।
China respiratory disease: चीर में तेजी से बढ़ रही सांस की बीमारी पर दुनिया की भी नजर है और भारत ने भी पहले से ही इससे निपटने की तैयारियां कर ली हैं। राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों को जरूरी सलाद दी जा रही हैं।
Milk remedy for constipation: अगर आप भी कब्ज से परेशान हैं और दवाएं ले लेकर थक गए हैं, तो हम इस लेख में दूध के बहुत ही सरल और प्रभावी नुस्खे के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।