Sign In
  • हिंदी

''वर्ल्ड एमएस डे'' पर जानें, मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोसिस के मरीजों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

Written by Anshumala |Published : May 29, 2019 3:49 PM IST

मल्टीप्ल स्क्लेरोसिस एक ऐसी बीमारी है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र अर्थात रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क को प्रभावित करती है

मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोसिस एक प्रकार की ऑटोइम्‍यून बीमारी है। इस बीमारी के होने पर शरीर अपनी कोशिकाओं और ऊतकों पर हमला करता है। मल्टीपल स्क्लेरोसिस एक ऐसी बीमारी है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र अर्थात रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क को प्रभावित करती है। इस बीमारी के शिकार पुरुष की तुलना में महिलाएं अधिक होती हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति को अपने आहार का खास ध्यान रखना चाहिए।

जटिलताएं क्या होती हैं

मल्टीप्ल स्क्लेरोसिस वाले लोगों में मांसपेशियों की कठोरता या ऐंठन, विशेष रूप से पैरों में पैरालिसिस, आंत्र, मूत्राशय या यौन अक्षमता देखी जा सकती है। यह रोग चीजों को भूलने या मूड स्विंग जैसे मानसिक परिवर्तन भी शुरू कर सकती है। इसके साथ ही मिरगी और डिप्रेशन भी हो सकता है।

वर्ल्ड मल्टीपल स्केलेरोसिस डे 2019 : मल्टीपल स्केलेरोसिस के कारण और लक्षण

लक्षण क्या होते हैं

यह रोग 20 से 40 की उम्र के बीच शुरू होता है। अंगों में कमजोरी, शरीर सुन्न पड़ना, अचानक संतुलन खोना, देखने में परेशानी आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। इसके रोगी तनाव ग्रस्‍त हो जाते हैं। इस रोग में खानपान और आहार पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए। जानें, मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोसिस के मरीजों को क्‍या खाना चाहिए और किन चीजों से करना चाहिए परहेज।

जांच में क्या होता है शामिल

खून की जांच से पता चलता है कि रोगी इससे पीड़ित है या नहीं। बैलेंस, समन्वय, विजन और अन्य एक्टिविटीज की जांच कराना जरूरी होता है। एमआरआइ से संपूर्ण शरीर की जांच हो जाती है। सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड जांच से बीमारी का पता लगता है, क्योंकि मल्टीपल स्क्लेरोसिस पीड़ित रोगी के सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड में अमूमन खास तरह के प्रोटीन पाए जाते हैं।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Food Avoid In Nightmare

क्या आपको भी आते हैं डरावने सपने? जानिए बुरे सपनों से बचने के लिए कैसा हो हमारा खानपान

आप सोने से पहले जो खाना खाते हैं वह आपकी नींद को प्रभावित कर सकता है और आपके सपनों को भी प्रभावित कर सकता है। बुरे सपने आने पर इन चीजों को खाना है या अवॉइड करना है, के बारे में जरूर जान लें।

Snoring Problem In Kids

इस बीमारी में लेता है बच्चा सोते वक्त खर्राटे! जानें लक्षण और कैसे पाएं इस समस्या से निजात

ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया (ओएसए) एक ऐसी समस्या है जिसमें सोते वक्त हवा के ऊपरी मार्ग में या तो पूरी तरह बाधा आ जाती है, जिससे खर्राटे आते हैं।

Bad Cholesterol

Pizza Health Risk: सावधान! क्या आप भी हर हफ्ते खा रहें हैं Pizza? तो जरूर देखें ये Video

अगर आप भी चाहते हैं की आप दिल की बीमारी, बढ़ते वजन और कैसर जैसी बड़ी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पिज्जा खाना बंद कर दें। अब आप ये सोचेंगे की इन सब से पिज्जा का क्या लेना देना है।