• हिंदी

Weight के साथ Cholesterol भी कम करेगा ये पत्ता, जानें पूरा मामला

Published by TheHealthSite.com |Published : June 9, 2023 7:05 PM IST

Weight Loss: वजन बढ़ना और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आज काफी तेजी से बढ़ रही हैं क्योंकि हमारी लाइफस्टाइल और डाइट में भी कुछ बदलाव हुए हैं. इसका मेन रिजन है खराब खानपान और फिजिकल एक्टीवी की कमी। ज्यादा तेल, चीनी और प्रोसेस्ड फूड के सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है.साथ ही वजन भी लेकिन क्या आप जानते हैं अमरूद के पत्ते से इन दोनो पर कंट्रोल किया जा सकता है। कैसे? चलिए जानते हैं।

डायबिटीज करे कंट्रोल

इसमें कई तरह के एंजाइम पाए जाते हैं, जो शरीर में शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है. डायबिटीज के मरीज अमरूद की चाय बनाकर पी सकते हैं.

एक्ने के लिए फायदेमंद

अमरूद के पत्ते से चेहरे पर निकलने वाले एक्ने भी दूर किए जा सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो एक्ने को दूर करता है. इसके साथ ही, इसमें पाए जाने वाले एस्ट्रिजेंट गुण स्किन के टेक्सचर में भी सुधार करते हैं.

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Diabetes Drink

शुगर कंट्रोल करने के लिए सुबह खाली पेट पिएं ये 3 ड्रिंक्स, डायबिटीज से नहीं होगी कोई परेशानी!

डायबिटीज एक लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है और अपने लाइफस्टाइल में सुधार करके इसे ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसी कुछ ड्रिंक्स के बारे में जिनका सेवन करने से आपका ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है।

Workout Routine

ज्यादा एक्सरसाइज करना भी सेहत के लिए है खतरनाक, जानिए क्या कहती है रिसर्च

डेली एक्सरसाइज करने से जैसे हमारी हेल्थ फिट रहती है और शरीर को कई तरह के लाभ मिलते है। वहीं व्यायाम की अधिकता हमारे स्वास्थ्य के लिए उतनी ही खतरनाक होती है। यदि आप डेली जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज कर रहे हैं तो इसके गंभीर परिणाम आपकी सेहत को भुगतने होंगे।

Benefits Of Workout

सुबह या शाम ? किस वक्त करें वर्कआउट जिससे तेजी से हो वज़न कम

वर्कआउट हमारी हेल्थ के लिए अच्छा होता है ये तो हम सब भली-भाँति जानते ही हैं लेकिन इसे करने के समय को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन बना रहता है तो चलिए जानते हैं कि किस वक्त वर्कआउट करना अच्छा रहता है।

Dengue In Kids

Protecting Kids From Dengue: बच्चों को डेंगू से बचाने के लिए करें ये कुछ उपाय

बच्चा हो या बड़ा सब को डेंगू ले अपनी चपेट में ले रखा है, इसके लक्षण आम से बुखर से शुरु होते है और अगर इन्हें अनदेखा किया जाएं तो जान भी जा सकती हैं

Shatavari Benefits For Men

पुरुषों की कई समस्याओं का पक्का इलाज है ये आयुर्वेदिक हर्ब, पॉवर बढ़ाने के लिए है मशहूर

Shatavari For Men: पुरुषों के लिए शतावरी का सेवन कई तरीकों से लाभकारी है। इसके सेवन से यौन दुर्बलता से लेकर इनफर्टिलिटी की समस्या दूर हो सकती है।

Hand Mudra For High Blood Sugar

हाथ की इन मुद्राओं के अभ्यास से कंट्रोल रहता है शुगर लेवल, जानिए डायबिटीज के लिए 5 हस्त मुद्राएं

Yoga Mudras For Diabetes: डायबिटीज के दौरान अगर आप हाथ और पैर वाली कुछ मुद्रा ट्राई करते हैं तो इससे भी आपको काफी लाभ मिल सकता है और आपकी ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है।